वनबंधु परिषद युवा शाखा की मेजबानी में आयोजित...
महिला मैराथन में धाविकाओं में दिखा भारी उत्साह !
ग्वालियर। वनबंधु परिषद युवा शाखा की मेजबानी में रविवार 24 नवंबर को राष्ट्रीय महिला मैराथन का आयोजन किया गया। जूनियर और सीनियर दोनों वर्गों में कुल 1 लाख रुपए के पुरस्कार दिए गए। मैराथन के दोनों वर्गों में करीब 2 हजार से अधिक महिला धावकों के भाग लिया।
आयोजन सचिव संचिता गुप्ता ने बताया कि यह आयोजन वनबंधु परिषद युवा शाखा द्वारा पहली बार कराया गया। मैराथन सुबह 7 बजे से प्रारंभ हुई। जूनियर वर्ग में 5 किलोमीटर और सीनियर वर्ग में 10 किलोमीटर की यह दौड़ हुई। इसके अलावा 3 किलोमीटर की फन रन का भी आयोजन किया गया।
यह मैराथन सुबह जैसे ही थीम रोड से शुरू हुई। धावकों में भारी उत्साह देखने को मिला। धावकों ने बड़े उत्साह के साथ अपनी दौड़ को पूरा किया। धावकों का उत्साहबर्धन करने के लिए मैराथन के साथ चल रहे लोगों ने धावकों का मनोबल बढ़ाया।
मैराथन में मप्र, उप्र राजस्थान और दिल्ली से धावकों ने भाग लिया। धावकों को जगह-जगह पानी व एनर्जी ड्रिंक भी दिया गया। धावकों का जगह-जगह स्वागत किया गया।
दोनों वगों के विजेता धावकों को 15-15 हजार, दूसरे स्थान पर 10-10 हजार और तीसरे स्थान रहने वालों को 7-7 हजार रुपए के नकद पुरस्कार दिए गए। इसके अलावा 20 सांत्वना पुरस्कार भी दिए गए।
0 Comments