G News 24 : मंदिर पर हमले के बाद फूटा हिंदुओं का गुस्सा, तिरंगा लहराते हुए किया प्रदर्शन !

 कनाडा के ब्रैम्पटन में मंदिर पर खालिस्तानी हमले ने हिंदुओं को किया एकजुट...

मंदिर पर हमले के बाद फूटा हिंदुओं का गुस्सा, तिरंगा लहराते हुए किया प्रदर्शन !

कनाडा के ब्रैम्पटन में मंदिर पर खालिस्तानी हमले ने हिंदुओं को एकजुट कर दिया है. 3 नवंबर को हमले के बाद, 4 नवंबर की शाम को ब्रैम्पटन में हिंदू सभा मंदिर के बाहर भारी भीड़ जमा हुई. प्रदर्शन रैली में शामिल लोगों के हाथों में तिरंगा था. 'वंदे मातरम' और 'जय श्री राम' के नारे लगाते हुए भीड़ ने मंदिर तथा हिंदुओं के साथ एकजुटता दिखाई. भारत ने खालिस्तानी झंडे लेकर आए प्रदर्शनकारियों द्वारा हिंदू मंदिर में लोगों के साथ की गई हिंसा पर सख्त रुख अपनाया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमले की कड़ी निंदा की. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी घटना पर चिंता जताई.

खालिस्तानी देख लें! ब्रैम्पटन में जमा हुए हिंदू

ब्रैम्पटन में हिंदू सभा मंदिर के बाहर जुटी भीड़ ने जस्टिन ट्रूडो सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. प्रदर्शन में शामिल ऋषभ ने कहा, कि 'हम हिंदू समुदाय के रूप में कल जो कुछ हुआ उससे बहुत दुखी हैं. हम हिंदू समुदाय के समर्थन में यहां आए हैं. हिंदू समुदाय ने कनाडा में बहुत योगदान दिया है और हम प्रगतिशील हैं, हम बहुत आर्थिक मूल्य जोड़ते हैं, हम जहां भी जाते हैं कानून और व्यवस्था का पालन करते हैं - चाहे वह कनाडा हो या कहीं और.'

उन्होंने कहा, 'राजनेताओं और पुलिस की प्रतिक्रिया देखकर बहुत दुख हुआ, उन्होंने हमारे साथ कैसा व्यवहार किया... हम यहां समर्थन में आए हैं. हम बस यही मांग रहे हैं कि न्याय मिले. कानून के शासन का पालन किया जाए और अपराधियों पर कानून के शासन के तहत मुकदमा चलाया जाए.

Reactions

Post a Comment

0 Comments