श्रीलंका के तस्करों ने ये सोचा भी नहीं होगा कि कोई उन्हें देख भी रहा है...
श्रीलंका से ड्रगकी स्मगलिंग करने वाले को, श्रीलंका के नागरिकों ने ही पकड़वाया !
समुद्र के रास्ते ड्रगकी स्मगलिंग करने वाले श्रीलंका के नागरिकों को श्रीलंका ने ही पकड़वाया और वो भी भारतीय नौसेना के हाथों. दूर-दूर तक फैला नीला समुद्र तस्करी करने वाले श्रीलंका ने ये सोचा भी नहीं होगा कि कोई उन्हें देख भी रहा है. और वो पकड़े जाएंगे लेकिन वो पकड़े गए और ये हुआ श्रीलंका की तरफ से भेजे गए एक टिप के बाद.
इस पूरे ऑपेरशन की जानकारी भारतीय नौसेना ने साझा करते हुए कहा कि श्रीलंका की नौसेना की तरफ से भारतीय नौसेना को एक मैसेज मिला कि अरब सागर श्रीलंका फ्लैग फिशिंग वेसेल के जरिए ड्रग की संभावित स्मगलिंग हो रही है. मैसेज मिलते ही नौसेना से तुरंत उस बोट को इंटरसेप्ट करने के लिए ऑपरेशन को लॉंच किया.
चूंकि मैसेज इतना ही था कि अरब सागर के इस इलाके में श्रीलंकाई फिशिंग बोट में संभावित ड्रग है और इतने बड़े समुद्र में बोट को टूंढना किसी चुनौती से कम नहीं था. भारतीय नौसेना ने अपने लॉंग रेंज मेरिटाइम पेट्रोल एयरक्राफ्ट P8i और ड्रोन को एरियल सर्विलांस के लिए लॉन्च किया तो गुरुग्राम स्थित नौसेना के इनफार्मेशन फ्यूजन सेंटर से मिले इनपुट के बाद समुद्र में वॉरशिप को भी मूव किया.
आखिरकार लंबे सरवेलांस के बाद 24-25 नवंबर को 2 श्रीलंकाई फिशिंग बोट को पहचाना गया, उसे रोका गया और पकड़ा गया. तलाशी के बाद उसमें से 500 किलोग्राम क्रिस्टल मेथ ड्रग बरामद की गई. दोनों बोट और उसमें पकड़े गए ड्रग और लोगों को आगे की कार्रवाई के लिए श्रीलंका के हवाले किया जा रहा है.
0 Comments