राष्ट्र और समाज के निर्माण में योगदान देने वाले महापुरुषों की प्रतिमा का इस प्रकार से अपमान अस्वीकार है
क्रेन से लटका कर हटाई, ग्वालियर के महाराजा माधवराव सिंधिया की प्रतिमा !
कटनी। पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के दिवंगत नेता माधवराव सिंधिया की प्रतिमा को गले में रस्सी बांधकर हटाया जा रहा है। इस पर कांग्रेस के साथ ही बीजेपी नेताओं ने भी आपत्ति की जिसके बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव के निर्देश पर चार इंजीनियर्स को सस्पेंड किया गया है। मामला कटनी जिले में नेशनल हाईवे-30 पर कटनी बायपास मार्ग का है। यहां कांग्रेस नेता स्वार्गीय माधवराव सिंधिया की प्रतिमा स्थापित थी।
नेशनल हाईवे पर पुल बनाने समेत रोड निर्माण का कार्य हो रहा है। इस वजह से यहां चौराहे पर लगी माधवराव सिंधिया की प्रतिमा को दूसरी जगह शिफ्ट किया जाना था लेकिन शिफ्टिंग के लिए प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया गया। एक वीडियो सामने आया है जिसमें प्रतिमा को अपमानजनक तरीके से उतारा गया। शुक्रवार प्रतिमा हटाई गई जिसका वीडियो शनिवार को सामने आया। शनिवार को ही प्रतिमा पास में दूसरी जगह स्थापित की गई है।
प्रतिमा के गले में रस्सी बांधी और पोकलेन से उतारा
वीडियो में दिख रहा है कि माधवराव सिंधिया की प्रतिमा को पोकलेन मशीन के जरिए हटाया जा रहा है। दो कर्मचारी प्रतिमा पर चढते हैं। वे एक रस्सी को कसकर प्रतिमा के गले में बांधते है और फिर उस रस्सी को पोकलेन मशीन के पंजे में बांध देते हैं। रस्सी बांधने के बाद मशीन से उसे लिफ्ट किया जाता है और फिर उसे नीचे रख दिया जाता है।
वीडी शर्मा ने की कलेक्टर से बात
प्रतिमा हटाने की इस कार्रवाई का वीडियो सामने आने के बाद प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने इसे लेकर कलेक्टर और नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अफसरों से बात की। वीडी शर्मा ने प्रतिमा का विस्थापन सौंदर्यीकरण के साथ अच्छे से अच्छी जगह करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्र और समाज के निर्माण में योगदान देने वाले महापुरुषों की प्रतिमा के साथ इस प्रकार की असंवेदनशीलता अस्वीकार्य है।
0 Comments