G News 24 : मंडप में दुल्हन की रुक्मणी ने कर दी जमकर पिटाई !

 मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में एक अप्रत्याशित घटना...

मंडप में दुल्हन की रुक्मणी ने कर दी जमकर पिटाई !

इंदौर। मल्हारगंज क्षेत्र में शुक्रवार को मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में एक अप्रत्याशित घटना घटी, जिसने सभी को हैरान कर दिया। दलाल बाग में आयोजित इस विवाह समारोह में एक जोड़ा, निलेश यादव और सपना चौहान, अपने परिवार की रजामंदी से शादी कर रहा था। विवाह की रस्में चल रही थीं और दूल्हा-दुल्हन मंडप में हवन पर बैठे हुए थे। इसी दौरान, रुक्मणी होल्कर नाम की एक युवती समारोह स्थल पर पहुंची और सीधे दुल्हन के पास जाकर उसके साथ मारपीट करने लगी।

रुक्मणी का दावा था कि वह दूल्हे की प्रेमिका है और दोनों के बीच लंबे समय से संबंध हैं। उसने इस शादी का विरोध करते हुए जमकर हंगामा किया। इस अप्रत्याशित घटना से विवाह स्थल पर अफरा-तफरी मच गई। रुक्मणी ने यह भी आरोप लगाया कि दूल्हा उसके साथ धोखा कर रहा है। इस विवाद के बाद दुल्हन सपना चौहान ने मंडप छोड़ दिया और सीधे मल्हारगंज थाने पहुंचकर रुक्मणी के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई। 

शिकायत दर्ज करने के दौरान सपना ने पुलिस को बताया कि मारपीट करने वाली महिला, रुक्मणी, दूल्हे की दोस्त ही नहीं बल्कि उसके दोस्त की पत्नी भी है। सपना ने बताया कि निलेश का रुक्णी से एक बच्चा भी है। इस घटना से वह आहत है और उचित कार्रवाई की मांग कर रही है। पुलिस के अनुसार, दूल्हा निलेश यादव भी इस दौरान थाने पहुंच गया और अपनी ओर से स्थिति को स्पष्ट करने की कोशिश की। निलेश और रुक्मणी दोनों बालदा कॉलोनी के निवासी हैं और एक-दूसरे को लंबे समय से जानते हैं। 

पुलिस मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि रुक्मणी के आरोपों में कितनी सच्चाई है। वहीं, रुक्मणी अब तक थाने नहीं पहुंची है, जिससे पुलिस को उसका पक्ष जानने में परेशानी हो रही है। इस विवाद ने सामूहिक विवाह समारोह में बाधा डाल दी और वहां मौजूद लोग इस अप्रत्याशित घटना से स्तब्ध रह गए। 

पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों की बातें सुनने और सबूतों की जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस घटना ने मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत आयोजित शादी समारोह की गरिमा को भी ठेस पहुंचाई है। फिलहाल, सभी की नजरें इस पर टिकी हैं कि पुलिस की जांच में क्या खुलासा होता है और मामले का समाधान कैसे होता है।

Reactions

Post a Comment

0 Comments