G News 24 : अंचल के व्यापारिक विकास के लिये हर संभव मदद करेंगे: बीएम अग्रवाल

 कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्टीय चैयरमैन बोले ...

अंचल के व्यापारिक विकास के लिये हर संभव मदद करेंगे: बीएम अग्रवाल

ग्वालियर। कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्टीय चैयरमैन बीएम अग्रवाल ने कहा कि ग्वालियर चम्बल संभाग में व्यापारिक गतिविधियों के लिये कैट सराहनीय कार्यकर रही है। हम सरकार से व्यापारियों की तकलीफें दूर करने के लिये हर संभव प्रयास करेंगे। उन्होंने कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खण्डेवाल जो कि चांदनी चौक नई दिल्ली से लोकसभा के सदस्य है, उन्हें हाल ही में लोकसभा में उदयोग व्यापार संसदीय समिति के सदस्य मनोनीत किये जाने पर कहा कि अभी तक हम सरकार के बाहर रहकर अपनी आवाज उठाते थे अब वर्षो के संघर्ष के बाद यह अवसर आया है कि हम सरकार के अंग बने है और अब नितियों के निर्माण में कैट महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रही है। बीएम अग्रवाल ग्वालियर चम्बल संभाग के 8 जिलों के पदाधिकारियों को सम्बोधितकर रहे थे।

कार्यक्रम में प्रदेश पदाधिकारी एवं ग्वालियर, शिवपुरी, मुरैना, डबरा, भिण्ड आदि स्थानों से पदाधिकारियों ने आकर अपनी समस्याओं से बीएम अग्रवाल को अवगत कराया। व्यापारियों को सबसे ज्यादा तकलीफ जीएसटी के जटिल प्रावधानों पर है जिस पर निरंतर काम किया जाना आवश्यक है।  

इस अवसर पर अनिल जैन, संजय अग्रवाल, संजीव जैन, विवेक जैन, हरिओम चौरसिया, मुकेश अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, गोपाल जयसवाल, कमल अग्रवाल, सौरभ खण्डेलवाल, जितेन्द्र जैन, मयूर गर्ग, प्रशांत, शिवशंकर अग्रवाल, विवेक जैन, प्रदीप गोयल, राजीव जैन, संजय अग्रवाल, रवि गुप्ता आदि उपस्थित थे।

Reactions

Post a Comment

0 Comments