G News 24 : इंदौर की नारी शक्ति ने तलवार बाजी में बनाया विश्व रिकॉर्ड' !

 कीर्तिमान स्थापित होने पर सीएम ने की तारीफ...

इंदौर की नारी शक्ति ने तलवार बाजी में बनाया विश्व रिकॉर्ड' !

नारी, शक्ति का प्रतीक है. इनमें अदम्य साहस है. यदि वो निर्माण कर सकती है, तो अपने शौर्य से शत्रुओं का संहार भी कर सकती है. आज कुछ ऐसा ही ऐतिहासिक नजारा दिखा है, इंदौर शहर के नेहरू स्टेडियम में तलवारबाजी के दौरान. तलवारबाजी के प्रदर्शन के चित्र देखकर ये साफ हो गया है कि मध्य प्रदेश की बेटियां आत्मरक्षा और राष्ट्ररक्षा के लिए जरूरत पड़ने पड़ शस्त्र भी चलाने में सक्षम हैं. 

 आतिशबाजी करके मनाया गया रिकॉर्ड का जश्न 

शनिवार का दिन इंदौर समेत पूरे देश  के लिए खास उस वक्त हो गया, जब 5000 से अधिक महिलाओं ने एक साथ तलवारबाजी करते हुए सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया. ये विश्व रिकॉर्ड बनेत ही इंदौर वासियों का शीष एक बार फिर से गर्व से उठ गया. वैसे तो इंदौर के नाम पहले से ही कई बड़े रिकॉर्ड दर्ज हैं. आज उसी क्रम में एक और ऐतिहासिक विश्व रिकॉर्ड दर्ज हो गया. इस दौरान भव्य आतिशबाजी भी की गई.

हमारी देवियों ने अहिल्या की नगरी से हुंकार भरी है' 

कार्यक्रम में पहुंचे मध्य प्रदेश के मुखिया सीएम डॉ. मोहन यादव ने तलवारबाजी के खूबसूरत दृश्य की तारीफ करने से खुद को नहीं रोक पाएं. सीएम ने कार्यक्रम के दौरान कहा- आज का दिन इंदौर क्या, मध्य प्रदेश क्या,पर पूरे देश में जाना जाएगा. हमारी देवियों ने अहिल्या की नगरी से हुंकार भरी है.  उन सबको नमन और अभिनंदन है. इस आयोजन के लिए आयोजनकर्ताओं को 5 लाख रुपए देने की घोषणा करता हूं.  ताकि इस प्रकार की आयोजनों के लिए प्रोत्साहन मिलता रहे.

 'पराक्रम का झंडा बुलंद' 

सीएम ने कहा- रानी दुर्गावती के 500 वां वर्ष, रानी अहिल्याबाई के 300 वां वर्ष और पिछले 500 साल में हमारे मध्य प्रदेश की बेटियों ने अपने तलवार से जो पराक्रम दिखाया उसका लघुरूप आज सामने मौजूद है.आज बहनों को तलवारबाजी करते देख यह एहसास हुआ अगर हमारे देश के अंदर बहन बेटियों की अपनी आस्था, उनका विश्वास, श्रद्धा और नारी सशक्तिकरण का स्वर्णिम  तीत अगर कहीं है, तो हमारे भारत में है.आकाश में अनंत ऊंचाइयों की तरफ जाने वाली आतिशबाजी आपका गौरव के आपके पराक्रम के झंडा बुलंद कर रहे थे.

Reactions

Post a Comment

0 Comments