G News 24 : श्रीनगर-नई दिल्ली के बीच चलेगी देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन !

 कितना समय लगेगा, कहां-कहां रुकेगी ये सभी इस खबर में जानिए ...

श्रीनगर-नई दिल्ली के बीच चलेगी देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन !

भारतीय रेलवे ने देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन शुरू करने की तैयारी कर ली है। यह नई सेमी-हाई-स्पीड ट्रेन श्रीनगर और नई दिल्ली को जोड़ेगी और उधमपुर-श्रीनगर-बारामुल्ला रेल लिंक पर चलेगी। नए साल के आगाज में कश्मीर का अधूरा सपना पूरा होने जा रहा है। कश्मीर का रेल लाईन नेटवर्क जो कश्मीर के बीच ही पटरी पर दौड़ता नजर आ रहा था। अब दिल्ली से श्रीनगर वंदे भारत स्लीपर के शुरू होने से कश्मीर घाटी को पहली बार नई दिल्ली से सीधा रेल संपर्क मिलेगा। उम्मीद की जा रही है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 जनवरी 2025 को वंदे भारत श्रीनगर-दिल्ली ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

कश्मीर में कभी रेल का आना  हवा में घोड़े दौड़ाने का सपना समझा जाता था, लेकिन इसे मुमकिन कर दिखाया है, नॉर्दर्न रेलवे ने। जिन्होंने कश्मीर में ट्रेन को पटरी पर लाने के लिए हर चैलेंज को एक्सेप्ट किया। कश्मीर रेलवे प्रोजेक्ट पर पिछले 32 सालों से काम हो रहा है। इस बीच रेलवे को कहीं बड़े चैलेंज का सामना करना पड़ा है। खासकर ऊंचे-ऊंचे पहाड़ों को चीर कर टनल और ट्रैक बनाना एक सबसे बड़ी चुनौती रही है। इतना ही नहीं इस ट्रैक पर दुनिया का सबसे खूबसूरत और ऊंचा चिनाब पुल बनाना कोई आसान काम नहीं था, लेकिन यह सब रेलवे ने मुमकिन कर दिखाया है।

ठंड में बेहद उपयोगी होगी ट्रेन

कश्मीर का अधूरा सपना अब बहुत जल्द पूरा होने जा रहा है। जब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले वंदे भारत ट्रेन को फ्लैग ऑफ करेंगे और इस समय का इंतजार अब कश्मीर के लोग बड़ी बेसब्री से कर रहे हैं। दिल्ली से श्रीनगर के बीच चलने वाली यह ट्रेन ऑल वेदर कनेक्टिविटी ट्रेन मानी जा रही है। इस लिहाज से ठंड में जब बर्फबारी के कारण हाईवे बंद हो जाता है और एयरलाइंस के दाम आसमान छू जाते हैं, उस समय यह ट्रेन आम लोगों के लिए एक लाइफ लाइन साबित होगी। इस ट्रेन से ना सिर्फ आम लोगों को राहत मिलेगी, बल्कि पर्यटन और डिफेंस के लिए भी यह ट्रेन काफी मददगार साबित हो सकती है।

13 घंटे में पूरा करेगी सफर

वंदे भारत देश में सबसे लेटेस्ट और तेज ट्रेन मानी जाती है। कश्मीर की ऊंची-ऊंची पहाड़ियों के बीच और दुनिया के सबसे ऊंचे ब्रिज से गुजरकर कश्मीर की खूबसूरत वैली में दाखिल होने वाली यह ट्रेन दिल्ली से श्रीनगर तक 800 किलोमीटर का सफर 13 घंटे से भी कम समय में तय करेगी। नई दिल्ली-श्रीनगर वंदे भारत स्लीपर ट्रेन अंबाला कैंट जंक्शन, लुधियाना जंक्शन, कठुआ, जम्मू तवी, श्री माता वैष्णो देवी कटरा, संगलदान और बनिहाल सहित कुछ प्रमुख स्टेशनों पर ही रुकेगी।

Reactions

Post a Comment

0 Comments