कांग्रेस ने इंदिरा गांधी और वीरांगना लक्ष्मीबाई को किया नमन...
भारत को आजादी दिलाने के लिये स्वाधीनता संग्राम का श्रीगणेश करने वाली वीरांगना को किया नमन !
ग्वालियर। प्रथम महिला प्रधानमंत्री भारत रत्न श्रीमती इंदिरा गांधी और वीरांगना लक्ष्मीबाई की जयंती पर कांग्रेसजनों ने नमन कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में शहर कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. देवेन्द्र शर्मा ने वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई को पुष्पांजलि नमन करते हुए उपस्थित कांग्रेसजनों से कहा कि भारत को अंग्रेजी हुकूमत से भारत को आजादी दिलाने के लिये स्वाधीनता संग्राम की क्रांति का श्रीगणेश वीरांगना लक्ष्मीबाई ने किया।
उन्होंने अंग्रेजों को भारत से भगाने के लिए जो क्रांति की मशाल जलाई उससे पूरे भारत के स्वाधीनता आंदोलन को नई दिशा मिली, उनका बलिदान भारत के इतिहास में अजर अमर रहेगा। विधायक डॉ. सतीश सिकरवार ने कहा कि भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इदिरा गांधी ने इस देश की एकता के लिये आधुनिक, मजबूत, विकासशील भारत के निर्माण के लिये सर्वधर्म सद्भाव के लिये देश के नागरिकेा को दूरदृष्टि, कड़ी मेहनत पक्का इरादा के साथ अनुशासन का मूलमंत्र देकर इस देश को संसार की महाशक्ति में शामिल कराया।
इससे पहले कांग्रेसजनों ने एम.एल.बी. रोड स्थित वीरांगना लक्ष्मीबाई समाधी स्थल एवं छत्री बाजार स्थित लेडिस पार्क में श्रीमती इंदिरा गांधी की प्रतिमा स्थल पर माल्यार्पण पुष्प अर्पित कर नमन किया। इस मौके पर महापौर श्रीमती शोभा सिकरवार, प्रदेश महासचिव सुनील शर्मा, पूर्व अध्यक्ष चंद्रमोहन नागौरी, ग्रामीण जिला अध्यक्ष प्रभूदयाल जौहरे, कार्यवाहक अध्यक्ष महाराज सिंह पटेल, चतुर्भुज धनोलिया, संगठन मंत्री सुरेन्द्र यादव, अवधेश कौरव, श्रीमती सीमा समाधिया आदि सहित अनेक कांग्रेसजन उपस्थित थे।
0 Comments