G News 24 : महापौर ने आमजन की समस्याएं सुनी और संबंधित अधिकारियों को दिए निराकरण आदेश !

 महापौर लोकमंत्रणा के दौरान समस्याओं का शत प्रतिशत निराकरण के निर्देश ...

महापौर ने आमजन की समस्याएं सुनी और संबंधित अधिकारियों को दिए निराकरण आदेश ! 

ग्वालियर।महापौर लोकमंत्रणा के दौरान आने वाले हितग्राहियों की समस्याओं का शत प्रतिशत निराकरण हो इसके लिए संबंधित अधिकारी त्वरित कार्यवाही करें। उक्ताशय के निर्देश महापौर डॉ. शोभा सतीश सिंह सिकरवार ने महापौर लोकमंत्रणा में संबंधित अधिकारियों को दिए। लोकमंत्रणा में उपनेता सत्ता पक्ष श्री मंगल भैया योगेन्द्र, मेयर इन काउंसिल के सदस्य अबधेश कौरव, श्रीमती गायत्री सुधीर मंडेलिया, विनोद यादव माठू, अपर आयुक्त विजय राज, मुनीश सिंह सिकरवार, उपायुक्त अनिल दुबे, डॉ प्रदीप श्रीवास्तव सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

महापौर लेकमंत्रणा में वार्ड 55 चना कोठार कंपू लश्कर निवासी शमीम बेगम ने आवेदन देते हुए बताया कि आवेदक के पडोसी ने सामान्य रास्ता बंद करने एवं सरकारी सीवर चेम्बर पर अतिक्रमण कर लिया है जिससे आवेदक के घर का रास्ता बंद हो गया है। आवेदक ने अतिक्रमण हटाये जाने के संबंध में अपना आवेदन महापौर डॉ. सिकरवार को दिया। जिस पर सुनवाई करते हुए महापौर ने क्षेत्राधिकारी को उचित कार्यवाही के लिए निर्देश किया। 

इसके साथ ही वार्ड 7 धर्मेन्द्र नगर लधेडी जगनापुर उचाडिया बाबा मंदिर के पास सागरताल निवासी किशन सिंह बैस ने आवेदन देते हुए बताया कि उचाडिया बाबा मंदिर के पास नाले का निर्माण किया गया परंतु आज दिनांक तक सफाई नहीं की गई तथा जाली भी नहीं लगाई है। जिस कारण आमजन द्वारा नाले में कचरा डाला जा रहा है। जिस पर सुनवाई करते हुए महापौर डॉ. सिकरवार ने स्वास्थ्य अधिकारी को स्थल निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।  

इसके साथ ही वार्ड 28 नितिन नगर गली नम्बर 2 थाटीपुर के समस्त निवासी गणों ने महापौर डॉ. सिकरवार को आवेदन देते हुए अवगत कराया कि श्री एच एस भीलवार  एवं उनके परिवार द्वारा स्वयं की बोरिंग से रोड पर क्षमता से अधिक पानी फैलाना एवं गंदा पानी सीवर चैम्बर में निकालकर दूसरों के दरवाजों की ओर पानी कर गंदगी फैलाने आदि से संबंधित शिकायत महापौर दी। जिस पर सुनवाई करते हुए महापौर डॉ. सिकरवार ने संबंधित क्षेत्रीय अधिकारी को स्थल निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही के लिए निर्देशित किया। महापौर लोकमंत्रणा में 13 से अधिक आवेदन आये जिस पर सुनवाई करते हुए महापौर डॉ. सिकरवार ने नियत समय में समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। 

Reactions

Post a Comment

0 Comments