G News 24 : मध्य-प्रदेश की हर पंचायत में बनेगा तीन मंजिला भवन !

 एमपी की पंचायतों का बदलेगा भविष्य...

मध्य-प्रदेश की हर पंचायत में बनेगा तीन मंजिला भवन !

मध्य प्रदेश सरकार ने पंचायत राज को सशक्त बनाने और ग्रामीण विकास को नई दिशा देने के लिए बड़ा कदम उठाया है। पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल ने घोषणा की है कि प्रदेश की 1250 से अधिक पंचायतों में तीन मंजिला भवन बनाए जाएंगे। ये भवन पंचायतों के प्रशासनिक कार्यों और सामुदायिक विकास के लिए आधुनिक सुविधाएं प्रदान करेंगे।

नए भवनों का भूमिपूजन पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती 25 दिसंबर को किया जाएगा। इस योजना के तहत पुराने और जर्जर भवनों का पुनर्निर्माण होगा और नए भवनों के निर्माण का कार्य तेजी से पूरा किया जाएगा। सरकार ने मनरेगा योजना में भी सुधार करते हुए ब्लॉक स्तर पर कार्यों के निर्णय लेने की प्रक्रिया शुरू की है। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले ब्लॉकों को ₹3 करोड़ तक की राशि दी जाएगी। इस पहल से पंचायतों की प्रशासनिक क्षमता बढ़ेगी और ग्रामीण क्षेत्रों का विकास सुनिश्चित होगा। मंत्री पटेल ने इसे “गांव के विकास का सबसे बड़ा प्लान” करार दिया है।

Reactions

Post a Comment

0 Comments