G News 24 : दूसरों के बच्चे बचाता रहा, नहीं मिला अपने घर का चिराग !

 घटना पर अखिलेश-मायावती ने भी राजनीति करते हुए योगी सरकार पर साधा निशाना ...

दूसरों के बच्चे बचाता रहा, नहीं मिला अपने घर का चिराग !

झांसी मेडिकल कॉलेज अग्निकांड पर योगी सरकार ने आर्थिक मदद का ऐलान किया है. मृतक बच्चों के परिजनों को 5-5 लाख और घायलों को 50 हजार की आर्थिक मदद करेगी सरकार. झांसी अग्निकांड के बाद परिजन लगातार परेशान हो रहे हैं, जिनकी बच्चे चिल्ड्रन वार्ड में भर्ती थे आग लगने के बाद से उनका पता नहीं है. एक मां का कहना है उनका बच्चा 10 दिन का था उन्हें पता नहीं है कि वह जिंदा है कि मर गया, उन्हें जले हुए बच्चे दिखाए गए जिनकी पहचान वह नहीं कर सकी. एक बच्चे का पिता जिसे खुद कई बच्चों की जान बचाई उसका बच्चा नहीं मिल रहा है. कुलदीप का कहना है मैं खुद अपने हाथों से चार-पांच बच्चों को बचाया, अब मेरे मेरा बच्चा खुद नहीं मिल रहा है, मुझे मेरा बच्चा मिलना चाहिए.

मृतक बच्चों के परिजनों को 2-2 लाख का ऐलान: PMO

झांसी के मेडिकल कॉलेज हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताते हुए कहा झांसी के मेडिकल कॉलेज में आग लगने से हुआ हादसा मन को व्यथित करने वाला है. वहीं पीएमओ की तरफ से मृतक बच्चों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये की आर्थिक मदद का ऐलान किया है.  

झांसी हादसे के दोषियों पर हो कार्रवाई:मल्लिकार्जुन खरगे

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा-"उत्तर प्रदेश के झांसी के मेडिकल कॉलेज में हुए हादसे में मासूम शिशुओं की मौत का समाचार बेहद पीड़ादायक है. इस हृदयविदारक हादसे में मृत सभी बच्चों के परिजनों के प्रति हमारी गहरी संवेदनाएं. ईश्वर उनके परिवारों को ये दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करे. उन्होंने आगे कहा,  हम सरकार से मांग करते है कि इस हादसे के कारणों की जांच हो और जो भी ऐसी लापरवाही का दोषी हो, उसपर सख्त कानूनी कार्रवाई हो.

शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी थी आग:CMS सचिन माहोर

झांसी मेडिकल कॉलेज के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक सचिन माहोर ने बताया, "शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी थी, उस समय 49 बच्चे वहां दाखिल थे. 39 बच्चों को रेस्क्यू कर लिया गया. सभी बच्चों की हालत स्थिर है. घटना में 10 बच्चों की मौत हुई है, जिनमें से 3 बच्चों की पहचान अभी नहीं हो पाई है."

झांसी मेडिकल कॉलेज अग्निकांड पर प्रियंका गांधी ने जताया दुख

झांसी मेडिकल कॉलेज अग्निकांड पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने एक्स पर लिखा-"झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज से दहला देने वाली खबर आई है, जहां नवजात शिशुओं के सघन चिकित्सा कक्ष में आग लग जाने की वजह से दस बच्चों की मौत हो गई है. शोक और सांत्वना के शब्द इस महाविपत्ति के समय व्यर्थ हैं. हम लोग इस मुश्किल परिस्थिति में परिजनों और अभिभावकों के साथ खड़े हैं."

सीएम योगी इस घटना के जिम्मेदार:अजय राय

झांसी मेडिकल कॉलेज हादसे पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रमुख अजय राय ने कहा, "यह बहुत दुखद घटना है. मैं अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं. मुझे लगता है कि यह बहुत दुखद घटना है. उत्तर प्रदेश में ऐसी कई घटनाएं हुई हैं, वाराणसी में भी ऐसा हुआ. यह सरकार केवल जांच के आदेश दे रही है. योगी आदित्यनाथ पूरे देश में जाकर नफरत की राजनीति कर रहे हैं. उन्हें उत्तर प्रदेश के लोगों ने जिम्मेदारी दी है कि वे लोगों की देखभाल करें और उनकी मदद करें, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है. केवल नफरत की राजनीति हो रही है. लोगों को परेशान किया जा रहा है, काम नहीं हो रहा है. यह सरकार अफसरों के भरोसे चल रही है. उत्तर प्रदेश सरकार और सीएम योगी खुद इसके (आग दुर्घटना) जिम्मेदार हैं.

अस्पताल में एक्सपायरी डेट के थे आग बुझाने वाले सिलेंडर

झांसी मेडिकल कॉलेज हादसे पर एक बड़ा खुलासा हुआ है. इस अस्पताल में आग बुझाने वाले सिलेंडर एक्सपायरी डेट के थे. अब इस मामले को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं.

चिकत्सीय प्रबंधन व प्रशासन की लापरवाही का मामला: अखिलेश यादव

झांसी हादसे पर पूर्व सीएम और सपा मुखिया अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा- "झांसी मेडिकल कॉलेज में आग लगने से 10 बच्चों की मृत्यु एवं कई बच्चों के घायल होने का समाचार बेहद दुखद एवं चिंताजनक है, सबके प्रति संवेदनात्मक श्रद्धांजलि. आग का कारण ‘ऑक्सीजन कॉन्संट्रेटर’ में आग लगना बताया जा रहा है. ये सीधे-सीधे चिकत्सीय प्रबंधन व प्रशासन की लापरवाही का मामला है या फिर खराब क्वॉलिटी के आक्सीजन कॉन्संट्रेटर का. इस मामले में सभी जिम्मेदार लोगों पर दंडात्मक कार्रवाई हो. आग का कारण ‘ऑक्सीजन कॉन्संट्रेटर’ में आग लगना बताया जा रहा है. ये सीधे-सीधे चिकत्सीय प्रबंधन व प्रशासन की लापरवाही का मामला है या फिर खराब क्वॉलिटी के आक्सीजन कॉन्संट्रेटर का.

दोषियों को सख्त कानूनी सजा जरूरी:मायावती

झांसी हादसे पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने एक्स पर लिखा-"यूपी, झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कालेज में आग लगने से 10 नवजात बच्चों की मौत की अति-दुखद घटना से कोहराम व आक्रोश स्वाभाविक. ऐसी घातक लापरवाही के लिए दोषियों को सख्त कानूनी सजा जरूरी. ऐसी घटनाओं की भरपाई असंभव फिर भी सरकार पीड़ित परिवारों की हर प्रकार से मदद जरूर करे.


Reactions

Post a Comment

0 Comments