लीगेसी बेस्ट को खत्म करने आईआईटी कानपुर की टीम ने किया निरीक्षण...
लीगेसी वेस्ट को खत्म करने के लिए नगर निगम लेगा आईआईटी कानपूर की मदद !
ग्वालियर। ग्वालियर में सालों से जमा लीगेसी वेस्ट को खत्म करने के लिए नगर निगम कानपुर आईआईटी की मदद ले रहा है। इसी क्रम में आईआईटी की टीम ने केदारपुर कचरा निस्तारण केंद्र एवं बरा लैण्डफिल साइड का निरीक्षण किया। साथ ही अधिकारियों को लीगेसी वेस्ट को खत्म करने के लिए सुझाव दिए।
स्वच्छ भारत मिशन के तहत नगर निगम सीमा में पडे लीगेसी वेस्ट को खत्म करने का प्रावधान है। ग्वालियर केदारपुर कचरा निस्तारण केंद्र पर हजारों टन लीगेसी वेस्ट कई सालों से जमा है। इस वेस्ट को खत्म करने के लिए नगर निगम आईआईटी कानपुर का सहयोग ले रहा है। इसी के तहत कानपुर आईआईटी के दल ने केदारपुर कचरा निस्तारण केंद्र एवं बरा लैण्डफिल साइड का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त अमर सत्य गुप्ता, नोडल अधिकारी महेन्द्र प्रसाद अग्रवाल सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
0 Comments