टोंक के देवली-उनियारा क्षेत्र में हिंसा के आरोपी नरेश मीणा पंहुचा सलाखों के पीछे ...
थप्पड़बाज नेता जमीन पर,हवालात में सलाखों के पीछे की सामने आई पहली तस्वीर !
देवली-उनियारा सीट पर चुनाव अधिकारी को थप्पड़ मारने और टोंक में हिंसा के आरोपी नरेश मीणा पर पुलिस मे भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस), 2023 की धारा- 189(2), 190, 115(2), 121(2), 132, 223(a), 351(2), 109(1) और लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 132, 131 के तहत केस दर्ज किया है।
निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने मालपुरा के SDM अमित चौधरी को मार दिया था थप्पड़
बुधवार को टोंक के देवली-उनियारा विधानसभा क्षेत्र में बुधवार को वोटिंग थी. इसी दौरान निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने मालपुरा के SDM अमित चौधरी को थप्पड़ मार दिया. ये थप्पड़कांड ही इस बवाल की जड़ है. राजस्थान प्रशासनिक सेवा अधिकारियों के संघ ने नरेश मीणा की गिरफ्तारी की मांग की. वहीं मीणा ने प्रशासन को चुनौती देते हुए गांव में धरना दिया. उन्होंने अपने समर्थकों से बड़ी संख्या में लाठी-डंडे लेकर समरावता गांव में एकत्र होने को कहा, ताकि प्रशासन पर दबाव बनाया जा सके. जिसके बाद जब पुलिस नरेश मीणा को पकड़ने गई तो पुलिस पर हमला कर दिया गया.
राजस्थान के टोंक जिले के समरावता गांव मेंबुधराव को निर्दलीय विधायक प्रत्याशी नरेश मीणा के समर्थकों और पुलिस में जमकर टकराव हुआ. आरोप है कि नरेश मीणा के समर्थकों ने पुलिस पर पथराव किया. आगजनी हुई. जवाब में पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और करीब 100 राउंड हवाई फायर किए.
टोंक समरावता गांव में तनाव का मामला इतना गंभीर हो गया कि डीआईजी अजमेर सहित पुलिस अधिकारी देर रात ही मौके पर पहुंच गए. डीआईजी अजमेर ओमप्रकाश के साथ अधीक्षक विकास सांगवान भी गावं में ही रुकना पड़ा था।
0 Comments