स्कूल में छिपकर बचाई जान...
कैदी का जुर्माना माफ कराने घर गए आरआइ की भाई ने कर दी पिटाई !
इटारसी। एक आपराधिक मामले में सेंट्रल जेल में बंद कैदी के जुर्माना माफ करने के लिए राजस्व निरीक्षक चंद्रशेखर बाथरे जब कैदी के घर मामले की जांच कर रहे थे तभी कैदी के भाई ने हमला कर दिया। इस हमले में बाथरे को चोटें आईं हैं उन्होंने किसी तरह पास के स्कूल में छिपकर अपनी जान बचाई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
जानकारी के अनुसार नाला मोहल्ला निवासी प्रीतम उर्फ विक्रम मेहरा पिता रामप्रकाश मेहरा किसी मामले में जेल की सजा काट रहा है। 15 नवंबर को उसकी सजा पूरी हो चुकी है, लेकिन मामले में न्यायालय से हुए जुर्माने की राशि जमा न करने के कारण वह जेल से रिहा नहीं हो सका है। जेल विभाग की योजना के अनुसार किसी कैदी की माली हालत ठीक नहीं होती है, तो जांच के बाद शासन की रिपोर्ट पर उसका जुर्माना माफ कर उसे रिहा कर देते हैं।
टेलीकॉम इंजीनियर के डिजिटल अरेस्ट मामले में पहली गिरफ्तारी, साइबर ठग को एक हजार रुपये में सिम बेचता आरोपीटेलीकॉम इंजीनियर के डिजिटल अरेस्ट मामले में पहली गिरफ्तारी, साइबर ठग को एक हजार रुपये में सिम बेचता आरोपी
स्कूल में छिपकर बचाई जान
इसी मामले में जेल से आई रिपोर्ट की जांच करने के लिए राजस्व निरीक्षक चंद्रशेखर बाथरे गुरूवार शाम नाला मोहल्ला में प्रीतम के घर की हालत जांचने के लिए गए थे। पूछताछ करने के दौरान नशे में धुत प्रीतम के छोटे भाई भूरा और एक अन्य साथी ने आरआइ की जमकर पिटाई कर दी। वह घबराकर भागकर पास के एक स्कूल में जाकर छिप गए।
आरआइ को लगी चोटें
मारपीट को लेकर बाथरे ने इस घटना की शिकायत एसडीएम सहित तहसील के अधिकारियों से की है। पुलिस ने जख्मी आरआइ का मेडीकल कराया है। उनके हाथ और घुटने में चोट आई है।
0 Comments