भारत के पास आया रूसी बमवर्षक विमान ...
इस बॉम्बर की जद में चीन का हर शहर होगा, परमाणु हथियार दागने में भी सक्षम !
नई दिल्ली। रूस लगातार भारत को अपने सबसे ताकतवरन बमवर्षक टीयू-160 का प्रस्ताव दे रहा है। भारत के पास अभी तक कोई भी बमवर्षक नहीं है। अगर यह बॉम्बर भारत आता है तो सबसे बड़ा लाभ यह है कि इससे बम, हाइपरसोनिक मिसाइल, सुपरसोनिक मिसाइल या क्रूज मिसाइलें भी दागी जा सकती है। यह लम्बी दूरी का बमवर्षक है। यानी दुश्मन के घर में घुसकर बमबाजी करके वापिस आ सकता है। वह भी बेहद शांति से। अब हम आपको बताते हैं कि तुपोलेव टीयू-160 ब्लैक जैक बमवर्षक की खासियत क्या है इसे व्हाइट स्वान (White Swan) भी कहा जाता है।
रूस के पास 16 बॉम्बर है 50 का है प्लान
वर्ष 2016 से लेकर अभी तक रूसी एयरफोर्स के लांग रेंज एविएशन ब्रांच में 16 बमवर्षक विमान मौजूद है। रूस का प्लान है कि वह अपनी सेना में 50 नये टीयू 160एम बमवर्षक बॉम्बर्स को शामिल करेगा। इसे 4 लोग मिलकर उड़ाते है। इ समें पायलट, को-पायलट, बमबॉर्डियर और डिफेंसिव सिस्टम ऑफिसर। यह विमान 177.6 फीट लम्बा है।
0 Comments