G News 24 : पत्रकारिता चुनौतीपूर्ण, लेकिन मूल सिद्धांतों पर अडिग रहेः राधावल्लभ शारदा

 असेम्बली आफ एमपी जर्नलिस्ट की संभागीय बैठक हुई...

पत्रकारिता चुनौतीपूर्ण, लेकिन मूल सिद्धांतों पर अडिग रहेः राधावल्लभ शारदा

ग्वालियर। पत्रकारों के हित के लिये हम सभी को एकजुट होकर अपनी बात रखनी होगी। वर्तमान समय में पत्रकारिता करना कम चुनौतीपूर्ण नहीं है, लेकिन पत्रकारों को पत्रकारिता के मूल सिद्धांतों पर हर हालत में अडिग रहना चाहिये। यह बात गुरूवार को असेम्बली आफ एमपी जर्नलिस्ट के प्रदेश अध्यक्ष राधावल्लभ शारदा ने कही। शारदा ने कहा कि प्रदेशभर के पत्रकारों के लिये असेम्बली आफ एमपी जर्नलिस्ट कार्य कर रहा है। 

गुरूवार को ग्वालियर में आयोजित ग्वालियर संभाग के पदाधिकारियों की बैठक में पत्रकारों को आयुष्मान योजना का लाभ देने, सभी चिकित्सालयों में पत्रकार वार्ड बनाने, सम्मान निधि की राशि 30 हजार करने व छोटे समाचार पत्रों को वर्षभर में 6 विज्ञापन देने के प्रस्ताव भी पारित किये गये। प्रदेश अध्यक्ष राधावल्लभ शारदा ने यह भी बताया कि असेम्बली आफ एमपी जर्नलिस्ट जल्दी ही पत्रकारों को प्रशिक्षण, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट भी उपलब्ध कराने की व्यवस्था करेगा। इसके साथ ही पत्रकारों की शिकायतों के निपटारे के लिये शिकायत निवारण प्रकोष्ठ का गठन होगा। इस मौके प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष विनय अग्रवाल ने कहा कि हमारा संगठन पत्रकारों की समस्याओं के निदान के लिये सदैव तत्पर रहता है। यहीं कारण था कि कोरोनाकाल में हमने पीड़ित पत्रकार व उनके परिजनों के लिये हरसंभव प्रयास किये और जिला प्रशासन व सरकार तक उनकी बात रखी। अग्रवाल ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री जी से महिला पत्रकारों के लिये 58 वर्ष की आयु में सम्मान निधि स्वीकृत करने की बात रखी हैं। 

वहीं प्रदेश महासचिव संगठन प्रबाल सक्सैना ने भी कहा कि असेम्बली आफ एमपी जर्नलिस्ट प्रदेश के पत्रकारों का सबसे बड़ा संगठन बन गया है और इसकी सांगठनिक गतिविधियां हर जिले से लेकर प्रत्येक विधानसभा, ब्लाक स्तर हैं। सक्सैना ने कहा कि जल्दी ही प्रदेश में फिर से संगठन का सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने सभी पत्रकारों से संगठन से जुड़ने की अपील की। पूर्व में स्वागत भाषण जिलाध्यक्ष अजय मिश्रा ने दिया। संचालन संभागीय अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह राजावत ने किया। बैठक की जानकारी सुनील गोयल ने दी। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष राधावल्लभ शारदा को स्मृति चिन्ह के रूप में तलवार भेंट की गई। इस मौके पर बबीता शर्मा, मनोज वर्मा, विशाल मिश्रा, संजीव जादौन, सुनील सिंह, सुरेन्द्र श्रीवास्तव, संदीप श्रीवास्तव, रामेश्वर प्रजापति, विजय खण्डेलवाल, जितेन्द्र माहेश्वरी, सविता तिवारी, हेमंत शर्मा, शशिकांत भटनागर, आलोक सक्सैना, गीता पाण्डेय सहित अनेक पत्रकार उपस्थित थे। 

Reactions

Post a Comment

0 Comments