G News 24 : ‘बस नाम के हिंदू हैं कांग्रेस अध्यक्ष’, खरगे : पूर्व वरिष्ठ कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम

  वो जिस तरह के बयान दे रहे हैं, उससे लगता है कि वो सनातनियों से चिढ़ गए हैं...

‘बस नाम के हिंदू हैं कांग्रेस अध्यक्ष’, खरगे : पूर्व वरिष्ठ कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ की तुलना आतंकवादियों से की, जिसको लेकर घमासान छिड़ गया है. मामले पर कांग्रेस के पूर्व नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि मल्लिकार्जुन खरगे सिर्फ नाम के हिंदू हैं, उनके कर्म तो हिंदुओं वाले बिल्कुल नहीं लगते.  

न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा, "मल्लिकार्जुन खरगे अपने नाम से हिंदू लगते हैं लेकिन उनके कामों से ऐसा नहीं लगता कि वे हिंदू हैं. उन्हें पहले यह बताना चाहिए कि वे कौन हैं, हिंदू हैं या नहीं. कोई भी हिंदू संत-महात्माओं का अपमान नहीं कर सकता. जिस तरह से वे बयान दे रहे हैं, उससे लगता है कि वे सनातन से चिढ़ गए हैं. मुझे नहीं लगता कि सनातन से चिढ़ने वाले किसी भी व्यक्ति को भारत में राजनीति करने का अधिकार है."

'योगी आदित्यनाथ के खिलाफ टिप्पणी करना शोभा नहीं देता'

उन्होंने आगे कहा, "जो सनातन के खिलाफ है, वह भारत के खिलाफ है. जो भारत के खिलाफ है, वह सनातन के खिलाफ है. वे इतने वरिष्ठ नेता हैं, हिंदू संतों, सनातन और भगवा का अपमान यह उन्हें शोभा नहीं देता. यह 'ऋषि प्रधान' देश है. हिंदू संतों का अपमान नहीं करेंगे. योगी आदित्यनाथ पर इस तरह की ओछी टिप्पणी करना मल्लिकार्जुन खरगे को शोभा नहीं देता."

खरगे पर बीजेपी भी भड़की

कांग्रेस अध्यक्ष के बयान पर बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा, "यह कांग्रेस का असली दर्शन और डीएनए है, जो हिंदू विरोधी और सनातन विरोधी है. इसलिए कांग्रेस अब कह रही है कि गेरूआ और भगवा, साधु के कपड़े पहनने वालों को राजनीति में नहीं आना चाहिए, लेकिन क्या वे मौलाना और मौलवी के बारे में कभी ऐसा कहेंगे?"

उन्होंने आगे कहा, "यह वही कांग्रेस है जो 'भगवा आतंकवाद', 'हिंदू आतंकवाद' के बारे में बोलती थी. वे अन्य धर्मों के बारे में ऐसी बातें कभी नहीं कहेंगे; यह दर्शाता है कि कांग्रेस ने अपने वोट बैंक के लिए हिंदू आस्था को चोट पहुंचाई. वे 'बटोगे तो कटोगे' को सांप्रदायिक और वोट जिहाद को धर्मनिरपेक्ष मानते हैं."

क्या कहा था खरगे ने?

झारखंड के रांची में चुनावी रैली में मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, "एक सच्चा योगी 'बटेंगे तो कटेंगे' जैसी भाषा का इस्तेमाल नहीं कर सकता. इस भाषा का इस्तेमाल आतंकवादी करते हैं. योगी मठ के प्रमुख हैं, भगवा वस्त्र पहनते हैं, लेकिन उनका मानना ​​है कि मुख में राम बगल में छुरी है." उन्होंने कहा कि पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने राजीव गांधी के एक हत्यारे को माफ कर दिया था, जबकि पार्टी नेता प्रियंका गांधी ने हत्यारे को गले लगा लिया था. उन्होंने कहा, "यह करुणा है.

Reactions

Post a Comment

0 Comments