G News 24 : योगी का प्रशासन "कुशासन" में बदल चुका है और उनकी सरकार का रवैया पक्षपातपूर्ण है : ओवैसी

 UP उपचुनाव के बाद AIMIM कार्यकर्ताओं पर हुआ केस !

योगी का प्रशासन "कुशासन" में बदल चुका है और उनकी सरकार का रवैया पक्षपातपूर्ण है : ओवैसी 

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने मुजफ्फरनगर स्थित ककरौली क्षेत्र में पुलिस पर पथराव मामले को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जमकर निशाना साधा है. असदुद्दीन ओवैसी ने योगी आदित्यनाथ पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि योगी का प्रशासन "कुशासन" में बदल चुका है और उनकी सरकार का रवैया पक्षपातपूर्ण है.

असदुद्दीन ओवैसी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है  "मीरापुर, मुज़फ्फरनगर के ककरौली गांव में झूठे केस लगा कर AIMIM के कार्यकर्ताओं को निशाना बनाया जा रहा है. कम अज़ कम 80 कार्यकर्ताओं पर केस लगाया गया है. वो ख़्वातीन जिन्होंने चुनाव के दौरान पुलिस की गुंडागर्दी के ख़िलाफ़ हिम्मत दिखाई थी, उन पर भी झूठे मुक़दमे लगाये हैं.  योगी का प्रशासन नहीं कुशासन है".

AIMIM कार्यकर्ताओं को बनाया जा रहा निशाना 

AIMIM चीफ अदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि मीरापुर, मुज़फ्फरनगर के ककरौली गांव में 80 से अधिक AIMIM कार्यकर्ताओं पर झूठे केस दर्ज किए गये हैं. यह कार्रवाई कथित तौर पर पुलिस की ओर से उनके खिलाफ आवाज उठाने के लिए की गई है. ओवैसी ने दावा किया कि जो महिलाएं चुनाव के दौरान पुलिस की "गुंडागर्दी" के खिलाफ आवाज उठा रही थीं, उन पर भी झूठे मुकदमे लगाए गए हैं.

लोकतंत्र के मूल सिद्धांतों पर हमला

ओवैसी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रशासन को "कुशासन" करार दिया और कहा कि यह सरकार लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ काम कर रही है. उन्होंने राज्य सरकार पर दमनकारी नीतियों को लागू करने का आरोप लगाया और इस मुद्दे को राष्ट्रीय स्तर पर उठाने का संकेत दिया.

100 से ज्यादा कार्यकर्ताओं पर मुकदमा दर्ज

उत्तर प्रदेश के  मुजफ्फरनगर की मीरापुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिये 20 नवंबर 2024 को मतदान हुआ था. इस दौरान ककरौली क्षेत्र में पुलिस पर पथराव करने और हमला करने के आरोप में सपा और एआईएमआईएम के 100 से ज्यादा कार्यकर्ताओं पर केस दर्ज किया गया है.

Reactions

Post a Comment

0 Comments