सर्वसुविधायुक्त ‘आदर्श स्टेशन’ रेलवे स्टेशन बने ...
बिड़ला नगर’ रेलवे स्टेशन के लिए "सर्कुलेटिंग एरिया" व लिंक रोड का निर्माण किया जाए : MPCCI
ग्वालियर । ग्वालियर के यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए, ‘बिड़ला नगर’ रेलवे स्टेशन को एक ‘आदर्श स्टेशन’ के रूप में विकसित करने की माँग करते हुए, आज म. प्र. चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री द्वारा चेयरमैन, भारतीय रेलवे बोर्ड को एक पत्र प्रेषित किया गया है । अध्यक्ष-डॉ. प्रवीण अग्रवाल, संयुक्त अध्यक्ष-हेमन्त गुप्ता, उपाध्यक्ष-डॉ. राकेश अग्रवाल, मानसेवी सचिव-दीपक अग्रवाल, मानसेवी संयुक्त सचिव-पवन कुमार अग्रवाल एवं कोषाध्यक्ष-संदीप नारायण अग्रवाल ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में अवगत कराया है कि ग्वालियर के यात्रियों की सुविधा हेतु यह आवश्यक है कि मुख्य रेलवे स्टेशन के साथ-साथ ‘बिड़ला नगर’ रेलवे स्टेशन का विस्तार व आधुनिकीकरण करके, कुछ ट्रेनों का स्टॉपेज इस स्टेशन पर उपलब्ध कराया जाए, जिससे मुख्य स्टेशन पर यात्री दबाव कम हो सके और ‘बिड़ला नगर’ स्टेशन का समुचित उपयोग यात्रियों की सुविधा के लिए हो सके ।
पदाधिकारियों ने बताया है कि आज प्रेषित किए गए पत्र में उल्लेख किया गया है कि ग्वालियर एक ऐतिहासिक शहर होने के साथ-साथ, औद्योगिक-व्यापारिक सहित उच्च शिक्षा व सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण शहर है । यहाँ पर काफी संख्या में पर्यटन स्थल होने से देशी व विदेशी पर्यटकों का बड़ी संख्या में आवागमन बना रहता है । भारत सरकार द्वारा यहाँ पर अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के नवीन एयरपोर्ट का निर्माण किया गया है । साथ ही, रेल मंत्रालय द्वारा शहर के मुख्य रेलवे स्टेशन का लगभग साढ़े पाँच सौ करोड़ की लागत से आधुनिकीकरण किया जा रहा है । एनएचएआई द्वारा ग्वालियर सिटी बायपास का 1005 करोड़ रुपये की लागत से निर्माण किया जा रहा है ।
औद्योगिक दृष्टि से भी ग्वालियर में हजारों करोड़ की धनराशि से नवीन इकाईयाँ स्थापित हो रही है । इन्हीं सब सकारात्मक कारणों से ग्वालियर शहर में रेल यात्रियों की संख्या में दिन-प्रतिदिन बढ़ोत्तरी होना स्वभाविक है । इसलिए यह आवश्यक है कि ग्वालियर शहर में स्थित ‘बिड़ला नगर’ रेलवे स्टेशन का विस्तार कर, इसे सर्वसुविधायुक्त (आदर्श स्टेशन) के रूप में विकसित किया जाए क्योंकि स्थानीय यात्रियों के लिए यह एक अत्यन्त ही महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशन है । यह रेलवे स्टेशन, ग्वालियर के सबसे पुराने औद्योगिक क्षेत्र सहित शहर की घनी आबादी के निकट स्थापित है । बावजूद इसके वर्तमान में इस स्टेशन पर अनेक मूलभूत सुविधाओं का अभाव है । शहर के नागरिकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ‘बिड़ला नगर’ रेलवे स्टेशन को एक आदर्श स्टेशन के रूप में विकसित किए जाने की आवश्कता है ।
MPCCI द्वारा यात्री सुविधाओं हेतु चेयरमैन के सम्मुख प्रस्तुत -
* कुछ यात्री गाड़ियों का स्टॉपेज ग्वालियर स्टेशन के स्थान पर ‘बिड़ला नगर’ स्टेशन पर किया जाए ।
* स्टेशन के बाहर ‘सर्कुलेटिंग एरिया’ विकसित किया जाए ।
* प्रतीक्षालयों का विस्तार किया जाए और पेयजल व स्वच्छता की विशेष व्यवस्था की जाए ।
* यात्रियों की जानकारी हेतु डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड लगाए जाएँ व सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएँ ।
* विशेष अनुरोध इस स्टेशन पर वर्तमान में ‘डाउन साइट’ पर यात्री आवागमन हेतु किसी भी प्रकार की कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है । वास्तविक स्थिति यह है कि यात्री वाहन से तो दूर पैदल भी ‘डाउन साइट’ की ओर आवागमन नहीं कर सकते हैं । जबकि ग्वालियर शहर की भौगोलिक स्थिति व बसाहट के अनुसार शहर की लगभग 90% आबादी ‘डाउन ट्रेक’ की ओर ही है । इसलिए यह आवश्यक है कि स्टेशन पर ‘डाउन साइट’ "सर्कुलेटिंग एरिया" व लिंक रोड का निर्माण किया जाए ।
0 Comments