G News 24 : MP में खुलेंगे जर्मन भाषा के इंस्टीट्यूट, मिलेंगे रोजगार :CM डॉ. यादव

 जर्मनी की तकनीकी दक्षता और ऑटोमोटिव सेक्टर को मध्य प्रदेश के लिए आदर्श ...

MP में खुलेंगे  जर्मन भाषा के इंस्टीट्यूट, मिलेंगे रोजगार :CM डॉ. यादव

भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अपनी यूके यात्रा के बाद अब जर्मनी के दौरे पर हैं। जर्मनी के म्यूनिख में उनका शानदार स्वागत हुआ, जहां उन्होंने जर्मन भाषा के इंस्टीट्यूट खोलने की घोषणा की। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरुवार को जर्मनी दौरे पर बावेरिया राज्य के चांसलरी प्रमुख और संघीय एवं यूरोपीय मामलों के साथ मीडिया विभाग के मंत्री डॉ. फ्लोरियन हेरमैन से मुलाकात की, जहां दोनों नेताओं ने आपसी सहयोग को और मजबूत करने के तरीकों पर विचार किया। सीएम ने कहा कि 8.50 करोड़ की जनसंख्या वाला देश जर्मनी द्वितीय विश्व युद्ध के बाद तकनीकी दक्षता के साथ जिस रूप में दुनिया के सामने उभरा वह आदर्श है। उन्होंने कहा कि जर्मनी की तकनीकी उन्नति विशेष रूप से ऑटोमोटिव सेक्टर में हमारे उद्योगों के लिए लाभकारी हो सकती है।

उन्होंने कहा कि जर्मनी में काम के अनेक अवसर तो हैं, लेकिन भाषाई चुनौती भी है। इसको दूर करने के लिए हम मध्य प्रदेश लैग्वेंज इंस्टीट्यूट खोलने की योजना बना रहे हैं, जिससे रोजगार के अवसरों के लिए भाषा चुनौती नहीं बनें और मध्य प्रदेश तथा जर्मनी के अधिकारियों के मध्य समन्वय के साथ भाषाई सहजता से काम हो सके। और हमारे युवाओं को भाषा की समस्याओं का सामना न करना पड़े और वे जर्मनी में रोजगार की संभावनाओं का लाभ उठा सकें। 

वैश्विक समिट में जर्मन कंपनियों को आमंत्रण

सीएम ने जर्मन उद्योगपतियों को मध्य प्रदेश में होने वाली आगामी वैश्विक समिट में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया। उन्होंने कहा कि हम दोनों देशों के अधिकारियों के बीच तकनीकी सहयोग में आने वाली बाधाओं को दूर करने का प्रयास करेंगे। जर्मनी और मध्य प्रदेश का आपसी सहयोग औद्योगिक क्रांति के नए द्वार खोलने में सहायक होगा। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में जर्मन एक्सपर्ट्स आएंगे, साथ ही टेक्नोलॉजी भी उपलब्ध कराएंगे। दोनों देश आपसी समन्वय से मध्य प्रदेश में औद्योगिक विकास के नए आयाम स्थापित करेंगे। उन्होंने कहा कि जर्मनी के टेक्नीकल स्टाफ के माध्यम से इंजीनियरिंग, पॉलिटेक्निक, आईटीआई जैसे टेक्नीकल क्षेत्र में हमारे उद्योगपति लाभ ले सकेंगे। खासकर ऑटोमोबाइल क्षेत्र में जर्मन टेक्नोलॉजी उन्नत स्तर की है। उन्होंने कहा कि हम जानते है कि इसमें कई चुनौतियां भी सामने आएंगी। 

मुख्यमंत्री के जर्मनी दौरे का कार्यक्रम

डॉ. मोहन यादव का जर्मनी दौरा 28 और 29 नवंबर तक चलेगा, जिसमें वह म्यूनिख में विभिन्न उद्योग प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे। इसके बाद 29 नवंबर को स्टटगार्ट में LAPP Group की फैक्ट्री का दौरा करेंगे और निवेश संबंधी चर्चाओं में शामिल होंगे। साथ ही, वह स्टटगार्ट के प्रसिद्ध नेचुरल हिस्ट्री म्यूजियम का भी दौरा करेंगे, जो प्राचीन जीवाश्मों और डायनासोर के अवशेषों का एक बड़ा संग्रह है।

Reactions

Post a Comment

0 Comments