विजयन का प्रियंका पर जमात समर्थन का आरोप...
'भारत में इस्लामी शासन लाने की इच्छा रखने वाले कर रहे प्रियंका गांधी का समर्थन : केरल CM
वायनाड . वायनाड में 13 नवंबर को उपचुनाव के लिए मतदान होने जा रहा है. राज्य में उपचुनावों को लेकर राजनीतिक माहौल गरमाया हुआ है. इस बीच केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने दावा किया है कि कांग्रेस के खुद को देश भक्त बताने वाले नेहरू गांधी परिवार के वारिस राहुल और प्रियंका गांधी अब पूरी तरह से एक्सपोस हो गए हैं ये लोग वायनाड उपचुनाव में जमात-ए-इस्लामी के समर्थन से चुनाव जीतकर वायनाड में का समर्थन लेकर देश मेंअराजकता फैलाने की पूरी तैयारी कर चुके हैं। वायनाड से प्रियंका गांधी चुनावी मैदान में हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ये बयान उन्होंने दो दिन पहले दिया था. जब वेलफेयर पार्टी ऑफ इंडिया (WPI), जो जमात-ए-इस्लामी का राजनीतिक संगठन है, ने राज्य के तीन उपचुनावों में यूडीएफ (यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट) को समर्थन देने की घोषणा की थी.
विजयन ने अपनी चुनावी सभा के दौरान कहा कि जमात-ए-इस्लामी एक ऐसा संगठन है जो भारत और लोकतांत्रिक व्यवस्था के खिलाफ खड़ा है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि यह संगठन "दुनिया को इस्लामी शासन" में लाने की दिशा में काम करता है. साथ ही जम्मू-कश्मीर का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां जमात-ए-इस्लामी ने न केवल चुनावों का विरोध किया था, बल्कि हाल ही में भाजपा के समर्थन में भी खड़ा हुआ था. विजयन ने कहा कि कुछ कट्टरपंथी तत्व जमात-ए-इस्लामी के जरिए अपने प्रभाव का विस्तार करने की कोशिश कर रहे हैं.
कांग्रेस का अभी तक नहीं आया बयान!
प्रियंका गांधी के पर लगे आरोप के बाद कांग्रेस पार्टी की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. पिनराई विजयन ने कांग्रेस से पूछा कि क्या वे इस मामले पर अपना रुख साफ करेंगे. कांग्रेस के लिए यह एक चुनौतीपूर्ण स्थिति बन गई है, क्योंकि अगर पार्टी जमात-ए-इस्लामी के समर्थन को स्वीकार करती है, तो इसका असर उसकी धर्मनिरपेक्ष छवि पर पड़ सकता है. वहीं, अगर पार्टी इसका खंडन करती है, तो ये यूडीएफ के भीतर मतभेद को उजागर कर सकता है.
लोकसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस नेता राहुल गांधी केरल की वायनाड और यूपी की रायबरेली सीट से सांसद चुने गए थे. हालांकि, उन्होंने रायबरेली सीट से संसद जाने की राह चुनी. इसके बाद इस सीट पर उपचुनाव में कांग्रेस ने गांधी परिवार की ही प्रियंका गांधी को उम्मीदवार बनाया है.
0 Comments