G News 24 : CM साहब का समोसा खा गया स्टाफ, 5 पुलिसकर्मियों को मिला नोटिस !

 देश के एक राज्य के प्रशासन में समोसे को लेकर हो गया विवाद...

CM साहब का समोसा खा गया स्टाफ, 5 पुलिसकर्मियों को मिला नोटिस !

हिमाचल. इन दिनों हिमाचल की राजनीति में समोसा छाया हुआ है। समोसे की वजह से पांच पुलिसकर्मियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इतना ही नहीं उनके खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की सिफारिश की गई है। राज्य की सीआईडी  इसकी जांच कर रही है। 

मामला  21 अक्टूबर 2024 का है 

दरअसल 21 अक्टूबर को मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू CID हेडक्वार्टर में साइबर विंग स्टेशन का उद्घाटन करने के लिए गए थे यहां पर सीएम के लिए लाए गए केस और समोसे उनके स्टाफ को बांट दिए गए और इसकी जांच सीआईडी ने की. जांच में पता चला कि सिर्फ एसआई को ही पता था कि ये डिब्बे खास तौर पर सीएम सुक्खू के लिए थे। 

जब इन्हें महिला इंस्पेक्टर को सौंपा गया तो उन्होंने किसी वरिष्ठ अधिकारी से पुष्टि नहीं की और इन्हें नाश्ते के लिए जिम्मेदार मैकेनिकल ट्रांसपोर्ट (एमटी) सेक्शन को भेज दिया. इस गलती के कारण इन बक्सों को उनके उचित व्यक्ति तक पहुंचने से पहले ही इधर से उधर हो गए. रिपोर्ट में कहा गया है कि समन्वय की कमी इस गलती का एक महत्वपूर्ण कारण थी। 

Reactions

Post a Comment

0 Comments