ग्वालियर में कृषि विवि के हॉस्टल-गेस्ट हाउस में रुकी थी टीम, 2015से 2017 बीच रुकी थी टीम ...
CBI की टीम विवि के गेस्ट हाउस में रुकी,खर्च के 51 लाख रूपये CBI ने अभी तक नहीं चुकाये !
ग्वालियर. CBI ने राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय को 51.19 लाख की राशि का भुगतान नहीं किया है। यह राशि सीबीआई टीम द्वारा विवि के इंटरनेशनल हॉस्टल और गेस्ट हाउस में ठहरने के दौरान किराए और अन्य सुविधाओं के उपयोग करने के बदले में देनी थी। विवि ने कई बार रिमाइंडर भेजा लेकिन अब तक भुगतान नहीं हुआ।
अब विवि ने DM और SP को पत्र लिखकर सीबीआई से बकाया राशि दिलाने की गुहार लगाई है। टीम ने व्यापम कांड समेत अन्य मामलों की जांच के दौरान इन हॉस्टलों में ठहरने के लिए कमरे किराए पर लिए थे। विवि के कुलसचिव अनिल सक्सेना के अनुसार सीबीआई की टीम के किराए को लेकर यूनिवर्सिटी ने जिला प्रशासन व पुलिस के असफरों को कई बार पत्र लिखे है। हाल ही में फिर से रिमांइडर जारी किया गया है।
हॉस्टलः 19 माह रूकी टीम, 26.3 लाख बकाया
व्यापम कांड की जांच के लिए 31 अगस्त 2015 में सीबीआई टीम ग्वालियर पहुंची। यहां विवि के इंटरनेशनल हॉस्टल के 10 कमरे टीम ने बुक किए। 31 मार्च 2017 को टीम के जाने के बाद यह कमरे खाली किए गए। 26.3 लाख का बिल का भुगतान नहीं किया।
रेस्ट हाउस खाली नहीं कर रही, नहीं किराया दे रही है
जल संसाधन विभाग के रेस्ट हाउस में अगस्त 2015 में व्यापम कांड की विवेचना और न्यायालय में पक्ष रखने के लिये किराये पर लिया जिसका किराया लगभग 4 करोड़ बना है। सीबीआई की टीम न तो किराया दे रही है और न ही रेस्ट हाउस खाली कर रही है। इस संबंध प्रमुख सचिव के निर्देश पर कार्यपालन यंत्री ने पत्र लिखा है। लेकिन इसके बाद भी सीबीआई के किराया अदा नहीं कर रहे है।
0 Comments