सर्दी के मौसम में सक्रिय हो जाता है गिरोह...
डबरा से चोरी की गई एटीएम मशीन,दतिया के लरायता में मिली ! मशीन तोड़कर 9 लाख ले गए !
डबरा सिटी थाना क्षेत्र के पिछोर तिराहा पर भारतीय स्टेट बैंक का एटीएम बूथ है। यहां गुरुवार सुबह जब कुछ लोग पैसे निकालने एटीएम पहुंचे तो उन्हें मशीन नहीं मिली। इसके बाद बैंक प्रबंधन ने एटीएम चोरी होने की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर डबरा एसडीओपी विवेक शर्मा, थाना प्रभारी यशवंत गोयल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।
डबरा से चोरी की गई एसबीआई एटीएम मशीन को पुलिस ने दतिया जिले के चिरुला थाना क्षेत्र के ग्राम लरायटा में लावारिस हालत में बरामद कर लिया। थाना प्रभारी ने बताया कि ग्रामीणों ने पुलिस को ग्राम लरायटा में गैस गोदाम के पास सड़क किनारे खेत में मशीन पड़ी होने की सूचना दी थी। यह स्थान दतिया से 10 किमी आगे चिरुला थाना क्षेत्र में आता है। लावारिस हालत में मशीन पड़ी मिलने की सूचना के बाद डबरा पुलिस को सूचना दी गई। डबरा पुलिस मौके पर पहुंची और एटीएम मशीन को जब्त कर लिया।
यहां आपको बता दें कि ग्वालियर जिले की डबरा तहसील में बुधवार-गुरुवार की रात बदमाशों ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम (ऑटोमेटिक टेलर मशीन) को कटर की मदद से उखाड़ लिया और ले गए। बताया जा रहा है कि एटीएम में करीब नौ लाख रुपए रखे थे। गुरुवार सुबह मौके पर पहुंचे ग्वालियर एसपी धर्मवीर सिंह ने जांच शुरू की, लेकिन शाम तक पुलिस बदमाशों का सुराग तक नहीं लगा पाई। डबरा पुलिस ने बताया कि देर रात दतिया के चिरुला टोल के पास एटीएम मिला। इसे काटने का प्रयास किया गया, लेकिन वे इसे काट नहीं पाए।
उस समय ग्वालियर पुलिस की टीम ने हरियाणा के नूंह से आरोपियों को पकड़ा था। यहां पूरे गांव ने पुलिस को घेर लिया और फायरिंग कर दी। सर्दी के मौसम में सक्रिय हो जाता है गिरोह: मेवाती गिरोह दूसरे वाहनों की नंबर प्लेट का इस्तेमाल कर शहर में प्रवेश करता है। इसके बाद एटीएम काटकर पैसे लूटकर भाग जाता है।
0 Comments