G News 24 : 6 साल पुरानी रंजिश को लेकर की गई फायरिंग में बदमाश के पेट में लगी तीन गोली !

 हजीरा कांच मील इलाके में गत देर रात गैंगवार,दो हमलावर पकड़े...

 6 साल पुरानी रंजिश को लेकर की गई फायरिंग में बदमाश के पेट में लगी तीन गोली !

ग्वालियर। हजीरा कांच मील इलाके में गत देर रात गैंगवार में जमकर गोलियां चली हैं। 6 साल पुरानी रंजिश में बाइक व एक्टिवा पर सवार होकर आए बदमाशों ने कट्टा, पिस्टल व राइफल से गोलियां चलाई हैं। एक युवक पर हत्या के इरादे से गोलियां चलाई गई, जिसमें 3 गोली लगने से वह घायल हो गया है। 

घटना गत देर रात 1 से 2 बजे के बीच कांच मील इलाके की है। घायल को उसके साथियों ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया है, फिलहाल उसकी हालत खतरे से बाहर है। आधी रात गोलीबारी से इलाके में दहशत है। हमलावरों में से एक को 6 साल पहले घायल ने गोली मारी थी, उसी का विवाद पूरे गैंगवार की जड़ बताया जा रहा है। वहीं पुलिस द्वारा मामले में तीन नामजद सहित पांच आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर दो हमलावरों को पकड़ लिया है।

जानकारी के मुताबिक कांच मिल निवासी अजय उर्फ बंटी भदौरिया पुत्र श्याम सिंह भदौरिया गत रात घर के पास ही शराब पी रहा था। इसी दौरान नशे में धुत्त हेमू सिकरवार, राजवीर सिकरवार, अनुराग भदौरिया अपने दो अन्य साथियों के साथ वहां पहुंच गए। इनकी किसी बात को लेकर बंटी से कहा-सुनी हो गई, जो धीरे धीरे इतनी बढ़ गई कि हेमू व उसके साथियों ने एकाएक फायरिंग कर दी, जिससे बंटी पेट में गोली लगने से घायल होकर वहीं गिर पड़ा। फायरिंग की आवाज सुनकर जब आसपास के रहवासी घरों से बाहर निकले, तो हमलावर भाग गए।

घटना की सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई, जिसने बंटी को उसके परिजनों की मदद से निजी हॉस्पिटल पहुंचाया। पुलिस द्वारा मामले में हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस ने दो हमलावरों को पकड़ लिया है। बाकी आरोपी फरार बने हुए हैं, पुलिस उनकी गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।

हजीरा क्षेत्र के शातिर बदमाश अभिषेक तोमर को 18 फरवरी 2018 को गोली मारकर हत्या हो गई थी। इस मर्डर में बंटी भदौरिया भी आरोपी बना है, जो जेल में बंद भी रह चुका है।

उधर बंटी को गोली मारने वाले आरोपी भी हजीरा इलाके के शातिर बदमाश हैं, जो अवैध शराब का कारोबार करते हैं। इनके खिलाफ पूर्व से कई आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध हैं। माना जा रहा है कि वर्चस्व की जंग के चलते ही उन्होंने उक्त वारदात को अंजाम दिया है।

Reactions

Post a Comment

0 Comments