समय पर कार्य प्रारंभ न करने एवं अधूरा कार्य छोडने पर ...
नगर निगम ने 6 फर्म एवं ठेकेदार को दो वर्ष के लिए किया ब्लैक लिस्ट !
ग्वालियर। नगर निगम सीमांतर्गत जिन फर्म एवं ठेकेदार द्वारा समय पर कार्य प्रारंभ न करने एवं अधूरा कार्य छोडने पर 6 फर्म एवं ठेकेदार को दो वर्ष के लिए ब्लैक लिस्ट करने की कार्यवाही की गई।
नगर निगम आयुक्त श्री अमन वैष्णव के निर्देशानुसार नगर निगम सीमांतर्गत जिन फर्म एवं ठेकेदार द्वारा समय पर कार्य प्रारंभ नहीं किया गया तथा कार्य अधूरा किया जा रहा है। उनकी ईएमडी राशि को जब्त कर 2 साल के लिए ब्लैक लिस्ट करने की कार्यवाही की गई।
जिसमें जादौन कंस्ट्रक्शन द्वारा कैथ वाली गली ऊंटारखाना में सीसी निर्माण कार्य नहीं करने पर, मॉ गायत्री कन्स्ट्रक्शन द्वारा वार्ड 38 में व्ही एवं यू शेप नाली निर्माण कार्य कुम्हारों का मोहल्ला एवं वार्ड 40 में तारागंज ढलान पर नाली निर्माण कार्य नहीं करने पर, बृजेश कुमार भुजंग द्वारा वार्ड 35 में वाचनालय भवन निर्माण कार्य नहीं करने पर, सांई कन्स्ट्रक्शन द्वारा वार्ड 28 फूले नगर मेहरा कॉलोनी एवं जगजीवन नगर बीजासेन माता मंदिर में आरसीसी नगर छत, रंगाई-पुताई एवं टाईल्स आदि कार्य नहीं करने पर, मध्येश कन्स्ट्रक्शन द्वारा वार्ड 59 में महादजी पार्क में विकास कार्य नहीं करने पर, एन.के. बिल्डकॉन द्वारा वार्ड 18 में अवधपुरी (आदित्यपुरम) की विभिन्न गलियों में सीसी रोड निर्माण कार्य एवं वार्ड 18 दीनदयाल नगर में सीएल 1289 से सीएल 1169 तक एवं जीएल 1261 से जीएल 1279 तक सीसी रोड निर्माण कार्य नहीं करने पर दो वर्ष के लिए ब्लैक लिस्ट किया जाता गया है।
0 Comments