G News 24 : वैष्णादेवी की यात्रा की अब महज 6 से 8 मिनट में होगी पूरी !

 रोप-वे परियोजना को मिली मंजूरी...

वैष्णादेवी की यात्रा की अब महज 6 से 8 मिनट में होगी पूरी !

कटड़ा। माता वैष्णों देवी की यात्रा करने में आने वाली परेशानी से श्रद्धालुओं को आने वाले समय में बड़ी राहत मिलने जा रही है। विशेषकर बुजुर्ग, दिव्यांग व शारीरिक रूप से अक्षम यात्री बिना किसी परेशानी अपनी यात्रा आरामदायक तरीके पूरी कर सकेंगे। श्रीमाता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने अंततः कटड़ा में यात्रा के नये ताराकोट मार्ग के प्रवेशद्वार से सांझीछत तक केबल कार (रोप-वे) परियोजना को मंजूरी दे दी गयी है।

  • श्राइन बोर्ड ने केबल कार परियोजना को मंजूरी दी।
  • बुजुर्ग, दिव्यांगों व आम श्रद्धालुओं को कठिन चढ़ाई से मिलेगी राहत।
  • केवल सांझीछत से आगे 2 किमी पैदल या घोड़े पर करनी पडेगी यात्रा।
  • बादलों के बीच श्रद्धालुओं को अलग रोमांच का अनुभव भी होगा।

2 वर्ष पूरी होगी केबल कार परियोजना

परंपरिक मार्ग 13.5 किमी की यात्रा में श्रद्धालु केवल कार में ताराकोट से सांझीछत तक मात्र 6 से 8 मिनट में पूरी कर सकेंगे। लगभग 12 किमी की सीधी चढाई केबल कार से करने के बाद श्रद्धालुओं को सांझीछत से भवन तक मात्र डेढ से 2 किमी की यात्रा उन्हें पैदल या घोड़े पर करनी होगी।

Reactions

Post a Comment

0 Comments