खनिज अधिकारी कलेक्टर कार्यालय क्षेत्र में स्थित स्वयं के कार्यालय में....
41 हजार की घूस लेते खनिज अधिकारी को लोकायुक्त पुलिस ने पकड़ा !
गुना। ग्वालियर लोकायुक्त पुलिस ने प्रभारी खनिज अधिकारी को अपने ही कार्यालय में 41 हजार रूपये की घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा है। खनिज अधिकारी कुआं खुदाई के एवज में रिश्वत की यह राशि ले रहा था। लोकायुक्त पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत कार्रवाई की है।
लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक राजेश मिश्रा ने बताया कि लोकायुक्त पुलिस ने शुक्रवार को प्रभारी खनिज अधिकारी गुना दीपक पुत्र ईश्वर चंद सक्सेना को 41 हजार रूपये की रिश्वत लेते पकड़ा है। खनिज अधिकारी सक्सेना ने आवेदक ऋषिकेश सेन पुत्र ईश्वर चंद निवासी ग्राम बजरंग गर तहसील गुना से ग्राम पंचायत छीपौन में कुआं खुदाई के एवज में 41 हजार रूपये घूस के रूप में मांगे थे।
शुक्रवार को घूस की राशि जैसे ही ऋषिकेश ने कलेक्टर कार्यालय में गुना में प्रभारी खनिज अधिकारी दीपक सक्सेना को दी तो पहले से ही तैयार लोकायुक्त पुलिस की टीम ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया। ट्रैप दल में निरीक्षक बृजमोहन नरवरिया, डीएसपी प्रद्युम्न पाराशर, निरीक्षक रानी लता, निरीक्षक अंजलि शर्मा शामिल थे।
0 Comments