G News 24 : श्रद्धालुओं से भरी बस अनियंत्रित होकर पलटी, 4 की मौत,20 से अधिक यात्री घायल !

 जिला मुख्यालय से 40 किमी दूर खंडवा बड़ोदरा राजमार्ग ये घटना हुई...

श्रद्धालुओं से भरी बस अनियंत्रित होकर पलटी, 4 की मौत,20 से अधिक यात्री घायल !

खरगोन। मध्य प्रदेश के खरगोन से बड़ी खबर सामने आई है। यहां तेज रफ्तार एक निजी यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे बस के नीचे लोग दब गए। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस न जेसीबी की मदद से बस को सीधा कर यात्रियों बाहर निकाला। घटना में तीन महिलाओं और एक बच्चे की मौके पर मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, जिला मुख्यालय से 40 किमी दूर खंडवा बड़ोदरा राजमार्ग ये घटना हुई। जहां तेज रफ्तार यात्री बस अनियंत्रित हो कर पलट गई। हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई। वहीं 20 से अधिक घायल बताए जा रहे। बताया जा रहा है कि, बस खरगोन से अलीराजपुर जा रही थी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर सेगांव पुलिस और सेगांव तहसीलदार मौके पर पहुंचे। घायलों को ग्रामीणों की मदद से सेगांव अस्पताल और जिला अस्पताल पहुंचाया जा रहा। एएसपी मनोहर सिंह बारिया मौके के 

बतादें कि यात्री बस श्रद्धालुओं से भरी थी। जो दमोह से नर्मदा परिक्रमा करने के लिए निकली थी। नर्मदापुरम, सिवनी से होते हुए अपने अगले पड़ाव की ओर जा रही थी, इसी दौरान यह सड़क हादसा हो गया।

Reactions

Post a Comment

0 Comments