ये सम्मान देश के प्रख्यात कवि मुम्बई के श्री आस्करन अटल को प्रदान किया जाएगा...
24 दिसम्बर को आयोजित होगा ‘‘हमारे अटल प्यारे अटल” कवि सम्मेलन !
ग्वालियर। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री एवं ग्वालियर के लाड़ले सपूत श्रृद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्मदिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित होने वाले ‘‘हमारे अटल प्यारे अटल” कवि सम्मेलन एवं अटल कवि सम्मान के आयोजन को लेकर आज सभापति श्री मनोज सिंह तोमर की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में पूर्व सांसद विवेक नारायण शेजवलकर, वरिष्ठ नेता वेदप्रकाश शर्मा, देश के प्रख्यात कवि मदन मोहन दानिश एवं नगर निगम आयुक्त अमन वैष्णव उपस्थित रहे।
बाल भवन के टीएलसी में आयोजित बैठक में आयोजन को लेकर विस्तृत चर्चा की गई तथा निर्णय लिया गया कि उक्त आयोजन पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म दिवस की पूर्व संध्या पर दिनांक 24 दिसम्बर 2024 को आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में देश के प्रख्यात कवि एवं रचनाकार तथा श्रद्धेय अटल विहारी जी के साथ काव्य पाठ करने वाले श्री आस्करन अटल मुंबई को कवि अटल सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। उन्हें सम्मान स्वरूप 1 लाख रूपये नकद सम्मान राशि एवं मानपत्र से सम्मानित किया जाएगा।
इसके साथ ही अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में श्री नीलोत्पल मृणाल मुम्बई, सुश्री सोनरूपा विशाल बरेली, श्री गजेन्द्र प्रियांशु अयोध्या, श्री स्वयं श्रीवास्तव उन्नाव, श्री मदन मोहन दानिश ग्वालियर एवं श्री अतुल अजनबी ग्वालियर को काव्य पाठ हेतु आमंत्रित किया जाएगा। बैठक में आयोजन की तैयारियों को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश निगमायुक्त अमन वैष्णव द्वारा संबंधित अधिकारियों का दिए गए।
0 Comments