शेख हसीना के कार्यकाल के दौरान हुए भ्रष्टाचार की खुल रही हैं परतें ....
ठेके पर चल रही थी 24 ट्रेन, सरकार बदली तो सामने आई सच्चाई !
बांग्लादेश। बांग्लादेश की मौजूदा सरकार शेख हसीना के कार्यकाल के दौरान हुए भ्रष्टाचार का सफाया करने में लगी है. हसीना के दौर में लिए गए कई फैसलों को यूनुस सरकार बदल चुकी है और कई को बदलने की तैयारी है. अब सरकार ने बांग्लादेश के रेलवे को सुधारने के लिए कदम उठाने शुरू कर दिए हैं.
बांग्लादेश के रेलवे मंत्रालय ने कॉन्ट्रैक्टपर चल रही 24 ट्रेनों को रद्द कर दिया है. इनको संचालित करने वाली कंपनियों के ऊपर कॉन्ट्रैक्ट नियमों का उल्लंघन करने का आरोप है. मंत्रालय ने 3 नवंबर को एक पत्र में बांग्लादेश रेलवे के डायरेक्टर से कहा कि वे कंपनियों को सूचित करें कि उनका कॉन्ट्रैक्ट इस साल 31 दिसंबर से रद्द कर दिया जाएगा.
बांग्लादेश की सरकार ने ट्रेनों के बेहतर रखरखाव और सुचारू रूप से चलाने के लिए कुछ ट्रेनों का संचालन प्राइवेट कंपनियों को दिया था. रिपोर्ट के मुताबिक हाल में 37 रेलगाड़ियां निजी ऑपरेटरों की ओर से चलाई जा रही हैं, जिनमें से ज्यादातर चार कंपनियों – LR ट्रेडिंग, TM ट्रेडिंग, SR ट्रेडिंग और NL ट्रेडिंग के पास है, जिनके मालिक कथित तौर पर रिपन और उनका परिवार है.
इन कंपनियों को जिस मकसद के लिए ट्रेन लीज़ पर दी गई थी, उसको पूरा करने में ये कंपनियां नाकाम रही हैं. कंपनियों पर नागरिकों को अच्छी यात्रा और सुरक्षा न देने के साथ-साथ कई भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं. शुरुआत में इन कंपनियों 4 साल के लिए ट्रेनों को संचालित करने का कॉन्ट्रैक्ट दिया गया था, लेकिन ये कंपनियां इनका संचालन एक दशक से ज्यादा से कर रही हैं.
0 Comments