20 नवंबर को ध्वजारोहण एवं 23 नवंबर को 108 मंगल कलश यात्रा निकाली जाएगी...
चामुंडा धाम पर नौ देवी प्राण प्रतिष्ठा 22 से 25 तक होगी: भारद्वाज
ग्वालियर। हिंदू महासभा चामुंडा माता मंदिर समिति की बैठक चामुंडा धाम कोटेश्वर पर हिंदू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ,जयवीर भारद्वाज की अध्यक्षता में संपन्न हुई । बैठक में निर्णय लिया गया कि 22 नवंबर से 25 नवंबर तक चामुंडा माता सहित नौ देवियों की प्राण प्रतिष्ठा कराई जाएगी। 20 नवंबर को ध्वजारोहण एवं 23 नवंबर को 108 मंगल कलश यात्रा निकाली जाएगी
। 20 नवंबर को ध्वजारोहण के साथ आमंत्रण पूजन होगा वितरण होगा । प्राण प्रतिष्ठा के लिए मुख्य यजमान श्रीमती गोरा देवी -दीनानाथ कुशवाहा जी होंगे । मुख्य आचार्यत्व पंडित बद्दी प्रसाद जी करेंगे। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह तोमर,कैबिनेट मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, कैबिनेट मंत्री नारायण सिंह कुशवाहा, सांसद श्री भारत सिंह कुशवाहा,महापौर श्रीमती शोभा सतीश सिकरवार, विधायक डॉक्टर सतीश सिंह सिकरवार , सुनील शर्मा सहित अनेकों सामाजिक, धार्मिक, राजनीतिक नेताओं को आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया है। राष्ट्रीय स्तर के धर्माचार्य को भी आमंत्रित किया गया है।
बैठक में डॉक्टर जयवीर भारद्वाज ने कहा कि चामुंडा धाम प्राचीन स्थल है और चामुंडा पार्क पर विकास कार्य करना बाकी है लेकिन धार्मिक आस्थाओं के प्रति लोगों के बढ़ते हुए भाव से इस स्थल को शांति स्थल के रूप में देखा जाता है बैठक में डॉक्टर जयवीर भारद्वाज के अलावा रामकिशन राठौर दीनानाथ कुशवाहा सुरेंद्र राठौर ,मुकेश राठौर ,ज्ञान सिंह यादव ने भी अपने विचार रखते हुए कहा कि धार्मिक कार्य के लिए किसी भी प्रकार की धान की कमी नहीं आने दी जाएगी। बैठक में रामकिशन राठौर और अनूप अग्रवाल को मंगल कलश यात्रा का संयोजक बनाया गया।
इस अवसर पर दीनानाथ कुशवाहा, रामकिशन राठौर, सुरेंद्र राठौर, मुकेश राठौर ,ज्ञान सिंह यादव, गिर्राज राठौर, लालू कुशवाहा, वीरेंद्र राठौर,राहुल कुशवाहा, घनश्याम राठौर ,कमल राठौर, सुनील धाकड़, श्रीमती राजा बेटी कुशवाहा श्रीमती गौराबाई कुशवाहा श्रीमती गिरिजा राठौड़ श्रीमती सुखदेवी श्रीमती जानकी राठौर सहित अनेको धर्म प्रेमी उपस्थित थे।
0 Comments