डबरा के जसवंतसिंह गिल की 2 शूटरों ने 7 नवम्बर की शाम गोली मार कर हत्या कर दी थी...
जसवंत सिंह की हत्या कनाड़ा में बैठे गैंगस्टर अर्शदीप डल्ला ने कराई, पंजाब पुलिस ने 2 आरोपी दबोचे !
ग्वालियर। पंजाब की फरीदकोट्र पुलिस ने 7 नवम्बर को डबरा में सरकार जसवंत सिंह गिल को गोली मारने वाले शॉर्प शूटरों को हिरासत में ले लिया है। आरोपित फरीदकोर्ट के गुरूप्रीत सिंह हरिनाऊ की हत्या में शामिल था। पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव ने यह बात इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर दी है। मृतक जसवतसिंह गिल के स्वजनों ने भी सुपारी देकर उसकी हत्या करने की बात की थी। आरोपितों ने जसवंतसिंह गिल की हत्या कनाडा में निवासरत गैंगस्टर अर्शदीप डल्ला के इशारे पर की गयी है। हत्या के मामले में सजा काट रहे डबरा के जसवंतसिंह गिल की 2 शूटरों ने 7 नवम्बर की शाम गोली मार कर हत्या कर दी थी। जसवंतसिंह पैरोल पर जेल से बाहर आये थे।
डीजीपी ने एक्स पोस्ट की जानकारी
हत्या के बाद से पुलिस आरोपितों को ढूंढ रही थी, हालांकि स्वजनों ने सुपारी देकर हत्या कराने की बात कहीं थी। लेकिन आरोपितों का पता नहीं चल पा रहा था। लेकिन रविवार को इंटरनेट एक्स पर आरोपितों को पकड़ने की जानकारी पंजाब पुलिस के डीजीपी ने पोस्ट की थी। उनके अनुसार आरोपितों को खरड के पास से दबोचा गया था। आरोपितों ने फरीदकोट्र में पहले हत्या की थी औरे फिर डबरा में हत्या की। अपराध करने के बाद दोनों संदिग्ध पंजाब लौट आये और उन्हें जहां खरड़ के पास पर पंजाब पुलिस ने पकड़ लिया। उन्होंने कहा है कि उनकी गिरफ्तारी से राज्य में एक और संभावित हत्या टल गयी है।
शॉर्प शूटरों से मिली 9एमएम की पिस्टल
बदमाशों के कब्जे से 2 अत्याधुनिक पिस्टल 9एमएम की पिस्टल भी बराम की गयी है। 8 नवम्बर को अवैध हथियार की तस्करी के नेटवर्क को एक बड़ा झटका देते हुए काउंटर इंटेलीजेंसी (सीआई) अमृतसर के कर्मियों ने पुर्तगाल स्थित गैंगस्टर मनप्रीत उर्फ मन्नू घनशामपुरिया के 2 गुर्गो को गिरफ्तार किया गया है जिसमें अमेरिका के प्रमुख अपराधियों बलविंदर सिंह और प्रभदीप सिंह के साथ उनके संबंधों का पता चला है।
जसवंत के ससुर बोले, उनके साले ने ही दी सुपारी
जसवंत की हत्या के बाद उसके घर में मातम पसरा है। घर के बाहर 2 पुलिसकर्मी तैनात हैं। रिश्तेदार सांत्वना देने पहुंच रहे हैं। ससुर जगतार सिंह ने बताया- जेल में जसवंत कम्पाउंडर का काम करता था। वह भला आदमी था लेकिन पुरानी दुश्मनी के चलते उसके मामा ससुर ने उसकी हत्या करा दी।जगतार ने कहा, ‘जसवंत ने 8 साल पहले मेरे साले राजविंदर के बेटे सुखविंदर की गोली मारकर हत्या कर दी थी। राजविंदर और उसकी पत्नी बलविंदर पर भी गोलियां चलाई थीं लेकिन दोनों बच गए। इस घटना के बाद जसवंत 9 महीने तक फरार रहा। साल 2016 के दिसंबर में उसने सरेंडर किया।
0 Comments