सांस अभियान जिला अस्पताल में हुआ शुभारंभ...
चैन की साँस लेगा बचपन, निमोनिया से बचाव के लिए 12 नवम्बर से 28 फरवरी 2025 तक अभियान
ग्वालियर। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला ग्वालियर डॉक्टर सचिन श्रीवास्तव ने बताया कि ग्वालियर जिले में दिनांक 12 नवम्बर 2024 से 28 फरवरी 2025 तक तक अभियान चलेगा , इस अभियान में 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों में निमोनिया की जांच एवं परीक्षण, उपचार एवं बचाव की जानकारी दी जाएगी, उन्होंने बताया कि निमोनिया एक गंभीर बीमारी है। देश में 5 साल से कम उम्र के बच्चों की मृत्य का ये सबसे बड़ा कारण है। इसलिये घरेलू उपचार में अनावश्यक समय न गवाएं। निमोनिया के लक्षण पहचान कर बच्चे को तुरन्त स्वास्थ्य कार्यकर्ता के पास या स्वास्थ्य केन्द्र ले जाएं।
निमोनिया के लक्षण -
- 1-खाँसी और जुकाम का बढ़ना
- 2-तेजी से साँस लेना
- 3-साँस लेते समय पसली चलना या छाती का नीचे धँसना
- 4-तेज बुखार आना ।
उक्त लक्षण दिखते ही नज़दीकी स्वास्थ्य केन्द्र जाएं ...
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर आर.के. गुप्ता ने बताया कि इस अभियान के अन्तर्गत एएनएम टीकाकरण सत्र स्थल पर निमोनिया के बच्चों का परीक्षण करेगी एवं अस्पतालों में चिकित्सकों के द्वारा भी परीक्षण करेंगे,उप स्वास्थ्य केन्द्रों पर सीएचओ के द्वारा परीक्षण किया जायेगा एवं आशा कार्यकर्ता निमोनिया के चिन्हित बच्चों को नजदीक स्वास्थ्य केंद्र पर रेफर करेंगी उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम अन्तर्गत निमोनिया से बचाव के टीके शत् प्रतिशत लगवायें एवं निमोनिया से बचाव हेतु 0 से 5 वर्ष के बच्चों की नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जांच करायें।
कार्यक्रम में आर एमओ डॉ आलोक पुरोहित जिला मलेरिया अधिकारी डॉक्टर विनोद दोनेरिया, डॉ.राम बंसल, डॉ.बुधप्रिय समार्ट, डॉ दीपक वर्मा, डॉ मनोज सेमिल,जिला मीडिया अधिकारी आईपी निवारिया जिला कार्यक्रम प्रबंधक विजय भार्गव जिला कम्युनिटी मोबीलाईजर एम.एस. खान, बृज रफीक वेग संभागीय समन्वय एन.आई., डॉ.राजेश बिरथरिया सहायक अस्पताल प्रबंधक, एम एण्ड ई.ओ श्री कदरे सहित जिला चिकित्सालय के नर्सिंग आफीसर सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
0 Comments