G.NEWS 24 : आज लाल टिपारा स्थित आदर्श गौशाला में गौ-पूजन एवं गोवर्धन पूजा करेंगे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव !

 ग्वालियर में सांस्कृतिक धरोहर की झलक और गौ-संरक्षण,प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण का देंगे  संदेश...

आज  लाल टिपारा स्थित आदर्श गौशाला में  गौ-पूजन एवं गोवर्धन पूजा करेंगे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव !

ग्वालियर। शनिवार 02 नवंबर को  मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ग्वालियर एवं चंबल संभाग के प्रवास पर रहेंगे, जहां वे गोवर्धन पूजा के पावन अवसर पर दो महत्वपूर्ण स्थानों पर हिस्सा लेंगे। मुख्यमंत्री पहले श्योपुर जिले का दौरा करेंगे, उसके बाद दोपहर लगभग 3:30 बजे ग्वालियर पहुंचेंगे। ग्वालियर में डॉ. यादव पहले भगतसिंह नगर में पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया के निवास पर *गोवर्धन पूजा* में शामिल होंगे और फिर लाल टिपारा स्थित आदर्श गौशाला में पूजा-अर्चना एवं मध्यप्रदेश स्थापना दिवस समारोह में भाग लेंगे।

गोवर्धन पूजा के साथ सांस्कृतिक उत्सव 

लाल टिपारा गौशाला में मुख्यमंत्री डॉ. यादव भारतीय परंपरा के अनुरूप गौ-पूजन एवं गोवर्धन पूजा करेंगे, जहां प्रदेश की समृद्धि और खुशहाली की कामना की जाएगी। इस अवसर पर मथुरा के कलाकारों द्वारा लोकनृत्य एवं भजनों की प्रस्तुति, साथ ही चित्रकला, फैंसी ड्रेस, पारंपरिक खेल सितौलिया जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण कृष्ण, राधा व ग्वाला-ग्वालिनों के रूप में सजे बच्चे होंगे।  कार्यक्रम स्थल पर गोबर शिल्प, जैविक खाद, पंचगव्य उत्पादों सहित 11 प्रकार की प्रदर्शनी लगाई जाएगी, जो प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण का संदेश देगी।

तैयारियों का जायजा और नागरिक सुविधा का निर्देश  

मुख्यमंत्री के आगमन के मद्देनज़र, कलेक्टर रुचिका चौहान एवं एसपी धर्मवीर सिंह ने भगतसिंह नगर स्थित श्री पवैया के निवास का निरीक्षण किया और स्थानीय निवासियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इस दिशा में आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त अमन वैष्णव और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Reactions

Post a Comment

0 Comments