G News 24 : रतनगढ़ माता मंदिर पर 2 दिवसीय लक्खी मेले में 15 लाख से अधिक श्रद्धालुओं पहुंचे !

 2 दिनों में करीब 30 से 35 लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान ...

रतनगढ़ माता मंदिर पर 2 दिवसीय लक्खी मेले में 15 लाख से अधिक श्रद्धालुओं पहुंचे ! 

दतिया। रतनगढ़ माता मंदिर में शनिवार से लक्खी मेले की शुरूआत हो गयी। यहां श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला शुक्रवार की देर रात से ही शुरू हो गया था। शनिवार की दोपहर 12 बजे तक 15 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन कर लिये ।लक्खी मेला रविवार तक चलेगा। प्रशासन का अनुमान है कि इन 2 दिनों में करीब 30 से 35 लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है।

मेला की सुरक्षा को पुलिस और प्रशासन ने व्यापक तैयारियां की है। मेले की व्यवस्था के लिये दतिया, भिण्ड, मुरैना, श्योपुर, शिवपुरी और ग्वालियर जिले से लगभग 3 हजार से अधिक पुलिसकर्मी समेत अन्य कर्मचारी तैनात किये गये है। वहीं, यहां 400 बीघा में कुल 25 पार्किंग बनाई गयी है। यह पार्किंगस्थल 7 से 12 किमी दूर है। सर्पदंश पीडि़तों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 3 हजार स्ट्रैचर की व्यवस्था की गयी है।

बीहड़, बागी और डाकू के लिये कुख्यात रही 3 राज्यों में फैली चम्बलघाटी के डकैत भी यहां आते थे। डाकू (बागी) पुलिस को चैलेंज देकर इस मंदिर में दर्शन करनेआते थे। चम्बल के बीहड़ भी ऐसे डाकू स्वीकार नहीं करते थे। जिसने इस मंदिर में घंटा न चढ़ाया हो। इलाके का ऐसा कोई बागी नहीं। जिसने यहांआकर माथा न टेका हो। माधव सिंह, मोहर सिंह, मलखान, मानसिंह, जगन गुर्जर से लेकर फूलन देवी ने माता के चरणों में माथा टेक कर, घंटा चढ़ा कर आर्शीवाद लिया है। इस बीच मंदिर या जंगल में आने वाले भक्तों से बागियों ने कोई वारदात को अंजाम नहीं दिया है।

Reactions

Post a Comment

0 Comments