G.NEWS 24 : करुणाधाम में हुई "बड़ी अम्मा" मां पंचमुखी उग्र काली की महाआरती

विधि विधान से पूजा कर ढोल-मजीरों और आतिशबाजी के साथ...

करुणाधाम में हुई "बड़ी अम्मा" मां पंचमुखी उग्र काली की महाआरती

ग्वालियर। करुणाधाम में नवरात्रि में "बड़ी अम्मा" 21 फीट ऊंची मां उग्र काली की स्थापना की गई है। गुरुवार रात्रि में मां की भव्य महाआरती का आयोजन किया गया। महाआरती में भक्तजनों ने सैकड़ो दीप जलाकर उनकी आराधना की। महाआरती में विधायक रामेश्वर शर्मा, सांसद आलोक शर्मा शामिल हुए। पीठाधीश्वर गुरुदेव सुदेश शांडिल्य महाराज और माता ममता शांडिल्य सहित आश्रम की  साज- सज्जा समिति की अध्यक्ष ईशा शांडिल्य ने महा-आरती की। करुणाधाम आश्रम के युवा समिति के अध्यक्ष शाश्वत शांडिल्य ने बताया कि माँ गंगा और माँ नर्मदा आरती की तरह मां की भव्य महाआरती की गई। विधि विधान से पूजा कर आरती में ढोल मजीरों के साथ आतिशबाजी भी हुई।

Reactions

Post a Comment

0 Comments