G.NEWS 24 : स्वास्थ्य विभाग ने जारी की ब्रांड एंबेसडर बेटियों के नामों की सूची

नवदुर्गा उत्सव के अवसर पर 20 बेटियों का हुआ चयन...

स्वास्थ्य विभाग ने जारी की ब्रांड एंबेसडर बेटियों के नामों की सूची

File Photo

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सक्षम प्राधिकारी पीसीपीएनडीटी एक्ट ग्वालियर डॉ. सचिन श्रीवास्तव ने बताया कि जिले में बेटी और बेटे के बीच भेदभाव को समाप्त करने के उद्देश्य से पीसीपीएनडीटी एक्ट के तहत ब्रांड एंबेसडर बेटियों का चयन किया गया है। चयन समिति द्वारा चुने गए नामों की सूची नव दुर्गा महोत्सव पर जारी की गई है। ये बेटियां अब जिले के स्कूलों, कॉलेजों और आम जनता के बीच जाकर लोगों को जागरूक करेंगी, ताकि समाज में बेटा-बेटी के बीच का भेदभाव समाप्त हो सके।

इसके साथ ही 10 अक्टूबर को पीसीपीएनडीटी एक्ट की जिला सलाहकार समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। इसमें डॉक्टर ज्योति बिंदल, डॉ. बिंदु सिंघल, डॉ. अमित सक्सेना (सभापति पीसीपीएनडीटी एक्ट), नोडल अधिकारी डॉ. प्रबल प्रताप सिंह, डॉ. मनोज सेमिल, डॉ. वंदना शर्मा, जिला मीडिया अधिकारी आईपी निवारिया, और शाखा प्रभारी सत्यवृत शर्मा उपस्थित थे।

ब्रांड एंबेसडर के लिए चयनित बेटियों के नाम -

  1. डॉल जयेश कुमार
  2. मुक्तेश्वरी / सुरेन्द्र पाल
  3. करिष्णी सिंह / कृति सिंह
  4. आकृति परमार / रामप्रकाश परमार
  5. भावनी वरूआ / हर्ष वरूआ
  6. भव्या वरूआ / हर्ष वरूआ
  7. वैष्णवी शर्मा / नरेन्द्र शर्मा
  8. प्राची भगत (मुरार)
  9. आरुन्या सोनी / अभिनाश
  10. वैष्णवी पाराशर / मुरारी लाल पाराशर
  11. अंशिका मेहता / पूनम मेहता
  12. वंशिका मेहता / पूनम मेहता
  13. मेहरा सिरोठिया / अभिषेक सिरोठिया
  14. लावन्या गोयल / संजय गोयल
  15. लक्ष्यता शर्मा / राहुल शर्मा
  16. दिव्या यादव / रवि यादव
  17. अभिनिष्टा मिश्रा / अभिषेक मिश्रा
  18. आकृति भदोरिया / ब्रिजेश सिंह भदोरिया
  19. कल्पना पाल / राजू पाल
  20. आकृति जैन / अनिल कुमार

स्वास्थ्य विभाग और चयन समिति को दिव्या ने दिया धन्यवाद...

बेटियों को आगे बढ़ाने के लिए किये जा रहे प्रयास में मुझे भी सहभागी बनाने के लिए में स्वास्थ्य विभाग एवं चयन समिति को धन्यवाद देती हूं। मुझे आशा है कि हम सब के अथक प्रयासों से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के उद्देश्य में सरकार को सफलता प्राप्त होगी और देश की हर बेटी जागरूक होगी। 

बता दें कि दिव्या यादव नेशनल लेवल की कवित्री हैं जिन्होंने कई सरे अखिल भारतीय कवि सम्मेलनों में अपनी प्रभावी उपस्तिथि दर्ज की है, उन्होंने IT डिप्लोमा किया हुआ है और अब वह श्रीराम इंस्टिट्यूट ऑफ़ इनफार्मेशन से आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस में बी.टेक कर रहीं हैं, साथ ही साथ दिव्या सिंगर, एक्टर, वेब डेवलपर और न्यूज़ एंकर भी हैं।

Reactions

Post a Comment

0 Comments