G.NEWS 24 : सोन चिरैया अभ्यारण को लेकर निगमायुक्त ने पार्षदों के साथ की बैठक

ईको सेंसिटिव जोन मास्टर प्लान की पूर्व तैयारियों के अंतर्गत...

सोन चिरैया अभ्यारण को लेकर निगमायुक्त ने पार्षदों के साथ की बैठक

file photo

ग्वालियर। सोन चिरैया अभ्यारण के लिए ईको सेंसिटिव जोन मास्टर प्लान की पूर्व तैयारियों को लेकर मास्टर प्लान के क्षेत्र में सम्मिलित वार्डों के पार्षदों के साथ नगर निगम आयुक्त अमन वैष्णव ने बैठक कर चर्चा की। सोन चिरैया अभ्यारण के लिए ईको सेंसिटिव जोन मास्टर प्लान की पूर्व तैयारियों के अंतर्गत नगर निगम सीमा शहरी क्षेत्र के अंतर्गत कुल (04 वार्ड) वार्ड क्रमांक 38, 59, 65 एवं 66 का क्षेत्र जोनल मास्टर प्लान के क्षेत्र में सम्मिलित किया जाना प्रस्तावित है।

इसी क्रम में शासन के द्वारा प्रस्तावित ईको सेंसटिव जोन मास्टर प्लान की संपूर्ण जानकारी कार्ययोजना के संबंध में नगर निगम आयुक्त अमन वैष्णव द्वारा बाल भवन के टीएलसी कक्ष में संबंधित वार्डों के पार्षद गणों के साथ बैठक कर उनको ईको सेंसिटिव जोन मास्टर प्लान तैयारी के संबंध में जानकारी देकर उनके सुझाव लिए गए। ज्ञात हो कि सोन चिरैया अभ्यारण के संरक्षण हेतु शासन स्तर से ईको सेंसिटिव जोन तैयार करने हेतु जोनल मास्टर प्लान की तैयारी की जा रही है।  

Reactions

Post a Comment

0 Comments