G.NEWS 24 : विरोध के बीच नहीं हो सकी नगर निगम परिषद की बैठक !

तीन बार बैठक स्थगित करने पर भी नहीं रूका विरोध प्रदर्शन...

विरोध के बीच नहीं हो सकी नगर निगम परिषद की बैठक !

ग्वालियर। नगरनिगम परिषद में तय एजेंडे पर पार्षदों ने चर्चा नहीं होने दी। इसके लिये सबसे पहले मोहित जाट ने कहा कि पहले स्ट्रीट लाईट के मुद्दे पर चर्चा होगी इस बात हरिपाल और सोनू त्रिपाठी ने समर्थन किया तो इसके जबाव में सभापति मनोज तोमर ने सभी पार्षदों की राय जानी बताईये लोग किस पर चर्चा चाहते हैं एजेंडे पर या स्ट्रीट लाईट पर तो सभी पार्षदों ने एक घ्वनिमत से कहा कि हम स्ट्रीट लाईट मुद्दे पर चर्चा चाहते है। 

पार्षदों ने अधिकतर रूप से कहा कि पहले स्ट्रीट लाईट लगाने का तरीका ठीक था जिसे नगरनिगम बिजली कर्मचारी करते हैं ठेकेदार को किसी नहीं सुनता है और बोलता है मैं ऊपर नीचे तक देता हूं तो मैं आपकी सुनूंगा। आपको बता दें कि नगरनिगम परिषद में तीन बार परिषद की बैठक स्ट्रीट लाईट के मुद्दे पर दो बार 5-5 मिनट और एक बार 10 मिनट के लिये स्थगित की गयी लेकिन इसके बाद भी पार्षदों को विरोध प्रदर्शन हीं रूका तो सभापति ने 16 अक्टूबर तक के लिये स्थगित कर दी।

Reactions

Post a Comment

0 Comments