G.NEWS 24 : बुधनी और विजयपुर में उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों पर मंथन जारी

चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले ही...

बुधनी और विजयपुर में उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों पर मंथन जारी

भोपाल। प्रदेश की दो विधानसभा सीटों बुधनी और विजयपुर में उपचुनाव होना है। इन दोनों सीटों पर चुनाव तारीखों के ऐलान से पहले ही उम्मीदवारों के नामों पर तेजी से मंथन हो रहा है। भोपाल में बीजेपी ऑफिस में प्रदेश चुनाव समिति की बैठक हो रही है। वहीं, बुधनी सीट पर आज कांग्रेस के उम्मीदवार के नाम के लिए दो ब्लॉक में कार्यकर्ताओं की बैठक होगी। 

भाजपा कार्यालय में हो रही प्रदेश चुनाव समिति की बैठक में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, सह प्रभारी सतीश उपाध्याय, संसदीय बोर्ड के सदस्य सत्यनारायण जटिया, डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला, जगदीश देवड़ा, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, मंत्री प्रहलाद पटेल, नरोत्तम मिश्रा, सांसद गजेंद्र पटेल, महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष माया नारोलिया, मंत्री राकेश सिंह, पूर्व मंत्री रामपाल सिंह मौजूद हैं।

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने मीडिया को बताया,  आज प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक में हुई है, जिसमें विजयपुर और बुधनी विधानसभा के होने वाले उपचुनाव को लेकर बातचीत की गई है। उपचुनाव को लेकर नामों के जो आवश्यक सुझाव आए हैं, उसके आधार पर पैनल बनाकर केंद्रीय नेतृत्व को भेजा जाएगा। संगठन पर्व के तहत दूसरे चरण का समापन 15 अक्टूबर को होगा, कार्यकर्ता अभियान के तहत बड़ी संख्या में पार्टी की सदस्यता दिलाने में जुटे हैं। 

सदस्यता में मध्यप्रदेश भाजपा देश में इतिहास रचेगी, इसके लिए कार्यकर्ता जुटा हुआ है। सदस्यता अभियान के बाद सक्रिय सदस्यता अभियान की शुरूआत होगी और प्रत्येक बूथ पर सदस्य बनाने का काम किया जाएगा। 10 नवंबर से संगठन के चुनाव की शुरूआत होगी।पार्टी में संवाद बड़ी प्रक्रिया है इसलिए कुछ विधायकों से चर्चा की गई है।

Reactions

Post a Comment

0 Comments