G.NEWS 24 : अगले शैक्षणिक वर्ष में 2.5 लाख विद्यार्थियों को पढ़ाने का PW का लक्ष्य

77 नए ऑफलाइन टेक-इनेबल्ड लर्निंग सेंटर्स खोलने का किया ऐलान...

अगले शैक्षणिक वर्ष में 2.5 लाख विद्यार्थियों को पढ़ाने का PW का लक्ष्य

ग्वालियर। फिजक्सि वाला (पीडब्लू), भारत की प्रमुख एडटेक कंपनी, उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा देने के लिए शैक्षणिक वर्ष 25-26 में 77 नए ऑफलाइन टेक-इनेबल्ड लर्निंग सेंटर्स खोलने का ऐलान किया है। ये नए सेंटर्स तमिलनाडु, गुजरात, जम्मू-कश्मीर, राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और  कई अन्य राज्यों में खोले जाएंगे। इस विस्तार से पीडब्लू के ऑफलाइन सेंटर्स की कुल संख्या 126 से बढक़र 203 हो जाएगी, जो 141 शहरों में होंगे। 

इस कदम का मकसद खासकर टियर 2 और टियर 3 शहरों के बच्चों तक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पहुँचाना है, ताकि देश के दूर-दराज के इलाकों तक भी इसका लाभ मिल सके। अगले शैक्षणिक वर्ष में पीडब्लू का लक्ष्य 2.5 लाख छात्रों को पढ़ाना है और कंपनी इस बात पर पूरी तरह से ध्यान देती है कि हर स्टूडेंट को उसकी पढ़ाई के लिए जरूरी गाइडेंस और संसाधन मिलें। अंकित गुप्ता, सीईओं-ऑफलाइन ने कहा, पीडब्लू में, हम हमेशा छात्रों की ज़रूरतों और उनकी भलाई को प्राथमिकता देते हैं। 

नए सेंटर्स खोलकर हम ये सुनिश्चित करना चाहते हैं कि छात्रों को अच्छी शिक्षा के लिए लंबी दूरी तय न करनी पड़े, जिससे उनका आर्थिक बोझ भी कम हो। साथ ही, हम ये भी चाहते हैं कि उन्हें अपनी पढ़ाई के लिए दूसरे शहरों में शिफ्ट होने का मानसिक और भावनात्मक तनाव न झेलना पड़े।  उक्त जानकारी मोहित धनकारी, नितेश सिंह, निकेश सर और विकास सेंगर द्वारा संयुक्त रुप से दी गयी। 

Reactions

Post a Comment

0 Comments