G News : विद्यार्थियों को मिले आदर्श गौशाला में गौ संस्कृति और संस्कार !

 आदर्श गौशाला में 1000 से ज्यादा वृक्षों का सुंदरवन भी है लोगों के आकर्षण का केंद्र ...

विद्यार्थियों को मिले आदर्श गौशाला में गौ संस्कृति और संस्कार !

ग्वालियर। मध्य प्रदेश की सबसे बड़ी गौशाला आदर्श गौशाला लाल टिपारा में आज लिटिल वंडर हायर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों ने भ्रमण किया जहां उन्होंने गोबर गैस से सीएनजी प्लांट जो तैयार हुआ है वह देखा एवं उसके बारे में जाना इसके बाद बच्चों ने आदर्श गौशाला में 1000 से ज्यादा वृक्षों का  जो सुंदरवन है उसे भी बच्चों को देखा इसके बाद बच्चों ने गायों के बछड़े एवं गाय की पूजा कर स्वामी जी का आशीर्वाद प्राप्त किया। 

आदर्श गौशाला के महंत स्वामी ऋषभ देवानंद जी ने बच्चों को गौ संस्कृति और भारतीय संस्कृति के बारे में बताते हुए मार्गदर्शन किया और एक संकल्प दिलाया कि कभी भी घर में कोई भी खाने पीने का सामान पॉलिथीन में रखकर ना कचरे में फेंकें क्योंकि उसके साथ गाय पॉलिथीन को भी खा जाती हैं और बाद में वह बीमार होकर मर जाती हैं इसके लिए कहीं ना कहीं हम भी दोषी उसमें हो जाते हैं इसलिए गौ सेवा कृष्णायन गौ सेवा जो पूरे भारतवर्ष में चल रही है जिसके द्वारा हजारों हजारों गायों का जीवन लालन पालन हो रहा है। 

उसमें से एक आदर्श गौशाला भी है जिसके महंत स्वामी रिषभ देवानंद जी ने बच्चों को बहुत अच्छी-अच्छी बातें एवं संस्कारवान ज्ञान दिया एवं आए हुए वहां अतिथियों से भी कहा कि इस गौशाला को आप खुद भ्रमण कर पाएंगे कि यहां अपना जन्मदिन भी मनाए और उत्सव मनाए आपका सबका गौशाला में स्वागत है, कार्यक्रम के अंत में लिटिल वंडर हायर सेकेंडरी स्कूल की डायरेक्टर श्रीमती शर्मिला सोनी ने विद्यालय का स्मृति चिन्ह स्वामी ऋषभ देवानंद जी महाराज को भेंट किया वहीं स्वामी जी ने आदर्श गौशाला का स्मृति चिन्ह जो गाय के गोबर से बना वह विद्यालय की डायरेक्टर को भेंट किया बच्चों के साथ विद्यालय के जीत नागरानी एवं श्रीमती लक्ष्मी गोयल शिक्षक शिक्षिका उपस्थित रहे। 

Reactions

Post a Comment

0 Comments