G News 24 : स्वास्थ्य विभाग के सार्थक प्रयास से डेंगू प्रकरण हो रहे हैं कम !

 डेंगू पर नियंत्रण के लिए विभाग की 113 टीमें ने प्रभावित क्षेत्रों ने जाकर कर रहीं हैं कार्य ...

स्वास्थ्य विभाग के सार्थक प्रयास से डेंगू प्रकरण हो रहे हैं कम !

ग्वालियर । कलेक्टर महोदय के निर्देशन एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सचिन श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में ग्वालियर शहर के डेंगू प्रभावित क्षेत्र में आज स्वास्थ्य विभाग की 113 टीमों ने डेंगू प्रभावित क्षेत्रों ने जाकर नियंत्रण कार्यवाई की। 

तथा घर-घर जाकर स्वास्थ्य विभाग की टीमो ने लार्वा नष्ट कराया एवं कीटनाशी दवा का छिड़काव किया। अभी तक कुल 4977 घरों का सर्वे किया गया जिसमें 319 घरों में पाए गए लार्वा को नष्ट कराया गया।डेंगू से बचाव हेतु जन जागरूकता के लिए चौराहों पर माइकिंग द्वारा प्रचार प्रसार किया जा रहा है। डेंगू प्रभावित क्षेत्र में फॉगिंग कराई जा रही है।

इस वर्ष जनवरी से अभी तक कुल 16033 रोगियों की डेंगू जांच में कुल 1062 पॉजिटिव केस पाये गये हैं। तथा सर्वे टीम द्वारा जनवरी से अभी तक कुल 568254 घरों का सर्वे किया गया जिनमें 22345 घरो में पाये गये लार्वा को नष्ट कराया गया है ।

Reactions

Post a Comment

0 Comments