G News 24 : अच्छा कार्य करें, न करने पर करूंगा कार्यवाही : सीएमएचओ

 सीएमएचओ ने स्वास्थ्य अधिकारियों के कार्यों की समीक्षा की...

अच्छा कार्य करें, न करने पर करूंगा कार्यवाही : सीएमएचओ

ग्वालियर।  कलेक्टर ग्वालियर श्रीमती रुचिका सिंह चौहान के निर्देशन में स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं का संचालन किया जा रहा है इसी तारतम्य में में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला ग्वालियर डॉक्टर सचिन श्रीवास्तव ने स्वास्थ्य विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारियों के कार्यक्रमों की समीक्षा की , समीक्षा के दौरान उन्होंने उपस्थित कार्यक्रम अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी स्वास्थ्य कार्यक्रम ग्वालियर जिले के बेहतर होना चाहिए। 

आमजन को स्वास्थ्य कार्यक्रम एवं योजनाओं तुरंत लाभ मिलना चाहिए , किसी भी स्थिति में कोई भी बच्चा एवं गर्भवती महिला टीकाकरण से बंचित न हो, परिवार कल्याण कार्यक्रम का लाभ जरूर मंदों में को लाभ मिले। उन्होंने टी.बी., मलेरिया, कुष्ठ आदि कार्यक्रमो की समीक्षा की,  उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि जो अधिकारी अच्छा काम करेगा उसे सम्मानित किया जाएगा और जो काम नहीं करेगा उसके विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि मैं समय-समय पर समीक्षा करता रहूंगा।

सीएमएचओ के निर्देश पर सोमवार को  फिर 108 एम्बुलेंस का किया निरीक्षण !

सोमवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला ग्वालियर डॉक्टर सचिन श्रीवास्तव ने दीपावली पर्व पर स्वास्थ्य सेवाएं व्यवस्थित रहें इस हेतु 108 एम्बुलेंस के जिला नोडल अधिकारी आई.पी. निवारिया को एम्बुलेंस निरीक्षण करने के निर्देश दिये।

निर्देशों के परिपालन करते हुए नोडल अधिकारी आई.पी. निवारिया ने सोमवार  को दीनदयाल नगर लुकेशन की एम्बुलेंस क्रमांक सीजी 04 एन.व्ही. 7476 का औचक निरीक्षण किया , निरीक्षण के दौरान एम्बुलेंस में ग्लूकोमीटर नहीं मिला, पल्स ऑक्सीमीटर एवं थर्मामीटर था लेकिन बंद थे, वहीं कुछ आवश्यक दवाएं एम्बुलेंस में नहीं मिलीं, साफ-सफाई का अभाव मिला जिस पर उन्होंने एम्बुलेंस के ईएमटी व पायलेट से नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिए कि तत्काल 108 मे सभी उपकरण उपलब्धता के साथ सभी दवाये उपलब्ध रहें, नोडल अधिकारी ने शनिवार को भी 3 जननी 108 एम्बुलेंस का निरीक्षण किया था, उन्होंने कहा कि जो कमियां मिलीं उसके सुधार हेतु एम.डी., एम.एच.एम मध्यप्रदेश भोपाल को सुधार एवं कार्यवाही हेतु पत्र  लिखा जायेगा। नोडल अधिकारी ने 108 एम्बुलेंस संचालित करने वाली कम्पनी जय अम्बे इमरजेंसी सेवा के  संभागीय अधिकारियों से कहा कि दीपावली पर सभी एम्बुलेंस बेहतर स्थिति में हों ऐसी व्यवस्था करायें। आमजन को दीपावली पर किसी तरह की समस्या न हो।

Reactions

Post a Comment

0 Comments