G News 24 : "वैश्विक स्वास्थ्य के लिए आयुर्वेद नवाचार" की थीम पर "रन फॉर आयुर्वेद" का आयोजन

 क्षेत्रीय आयुर्वेद अनुसंधान संस्थान द्वारा...

 "वैश्विक स्वास्थ्य के लिए आयुर्वेद नवाचार" की थीम पर "रन फॉर आयुर्वेद" का आयोजन 

ग्वालियर। सोमवार को आयुर्वेद दिवस के उपलक्ष्य में आयुष मंत्रालय भारत सरकार द्वारा विभिन्न कार्यक्रम "वैश्विक स्वास्थ्य के लिए आयुर्वेद नवाचार" की थीम पर आयोजित किए जा रहे हैं, जिससे आमजन को आयुर्वेद एवं उसकी उपयोगिता से अवगत कराया जा सके l इसी संदर्भ में सी. सी. आर. ए. एस. के क्षेत्रीय आयुर्वेद अनुसंधान संस्थान, आमखो ग्वालियर द्वारा "रन फॉर आयुर्वेद" का आयोजन किया गया । 

इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टरविनोद सिंह के मुख्य आतिथ्य में संस्थान के अधिकारियों, कर्मचारी एवं  शोध स्कॉलर्स द्वारा संस्थान से थीम रोड पर प्रातः 7 बजे दौड़ की गई। इस कार्यक्रम में लगभग 100 से अधिक प्रतिभागी उपस्थित रहे। रैली को संयुक्त कलेक्टर सिंह द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।  

इस दौड़ के लिए जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा एवं सुविधा उपलब्ध कराई गई। दौड़ का समापन पुनः संस्थान में हुआ। जिसमें संयुक्त कलेक्टर विनोद सिंह द्वारा आयुर्वेद को जन-जन की चिकित्सा पद्धति बनाने के लिए प्रोत्साहित किया गया। संस्थान प्रभारी डॉ बी. एस.सिसोदिया द्वारा भी सभी को संबोधित किया और इस दिशा में संस्थान के कार्यों के बारे में जानकारी दी। 

कार्यक्रम में संस्थान के डॉ सविता शर्मा, डॉ अनिल मंगल, डॉ एस.बी. सिंह, डॉ जीवन के, डॉ लिंगेश, डॉ अमित कुमार एवं श्री रामायान मीणा, श्री रामनरेश राठौर सहित सभी अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में सभी का आभार नोडल अधिकारी डॉ. मंगल द्वारा किया गया। 

Reactions

Post a Comment

0 Comments