बेकलेन पेंटिंग में बेहतर कार्य करने पर ...
निगम आयुक्त ने जेडएचओ को दिया उच्च प्रभार !
ग्वालियर। स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के तहत नगर निगम द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण की तैयारी को लेकर शहर भर में विभिन्न मानकों के आधार पर लगातार कार्य किया जा रहा है । नगर निगम आयुक्त श्री अमन वैष्णव द्वारा स्वच्छता में बेहतर कार्य करने वाले अधिकारियों को लगातार प्रोत्साहित किया जा रहा है । इसी क्रम में बैंकलेन और वॉल पेंटिंग बनावाकर शहर को सुंदर बनाने में योगदान देने पर जेडएचओ श्री रामचंद्र धौलपुरिया के कार्य की नगर निगम आयुक्त श्री अमन वैष्णव ने सराहना की है। निगमायुक्त द्वारा श्री रामचंद्र धौलपुरिया को सहायक स्वास्थ अधिकारी का उच्च प्रभार दिया गया है।
स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 का सर्वे देश भर में प्रारंभ होने जा रहा है। नगर निगम आयुक्त अमन वैष्णव के निर्देशन में ग्वालियर में स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 की तैयारी जोर-शोर से चल रही है । जेडएचओ श्री रामचंद्र धौलपुरिया ने अपने क्षेत्र में बेकलेन की सफाई इत्यादि कार्य करा कर वहां पर सुंदर वॉल पेंटिंग और बैकलेन पेंटिंग बनाई है । इसके साथ ही रामचंद्र धौलपुरिया ने नगर निगम आयुक्तअमन वैष्णव के निर्देशानुसार क्षेत्र के लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया है। नगर निगम आयुक्त अमन वैष्णव ने श्री रामचंद्र धौलपुरिया के कार्य की सराहन करते हुए उन्हें सहायक स्वास्थ अधिकारी का उच्च प्रभार सौंपा है।
0 Comments