पुलिस ने बेटियों को वितरित की शिक्षण सामग्री एवं अपराधों प्रति किया जागरूक...
लोगों में जागरूकता लाने के लिए चलाया जा रहा है "मैं हूं अभिमन्यु अभियान" : शैलजा सिंह
मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा नारी सशक्तिकरण व सुरक्षा के उद्देश्य से ‘‘मैं हूँ अभिमन्यु‘‘ अभियान चलाया गया है जिसका उद्देश्य समाज में महिलाओं को सम्मान, सुरक्षा व समानता की भावना को बढ़ाना है। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों परिपालन में ग्वालियर में ‘‘मैं हूं अभिमन्यु’’ अभियान के तहत चित्रकला, भाषण, पोस्टर, बैनर व सोशल मीडिया के माध्यम से आमजन को जागरूक किया जा रहा है।
‘मैं हूं अभिमन्यु’’ के तहत बेटियों को गुड टच बैड टच एवं ईव टीजिंग आदि के संबंध में जानकारी देकर जागरूक किया जा रहा है। सभी को बेटी की पेटी और निर्भया मोबाइल व 100 डायल आदि की उपयोगिता के बारे में महिला थाना प्रभारी शैलजा सिंह ने बताया।
0 Comments