G News 24 : प्रतिभागियों ने अपनी-अपनी प्रतिभा को विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से किया प्रदर्शित !

 ‘‘स्पंदन-2024’’का दूसरे दिन  की प्रतियोगिताओं में 1200 छात्र/छात्राओ ने पार्टिशिपेट किया ...

प्रतिभागियों ने अपनी-अपनी प्रतिभा को विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से किया प्रदर्शित !

ग्वालियर। प्रेस्टीज प्रबंधन एवं शोध संस्थान, ग्वालियर के वार्षिक उत्सव स्पंदन-2024 में दूसरे दिन आज 5 विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन किया गया। जिनमे देशभर से आये शिक्षण संस्थानो के 1200 छात्र/छात्राओ ने भाग लिया। आज आयोजित हुई सभी प्रतियोगिताओ मे प्रतिभागियों का उत्साह उनके चरम स्तर पर देखने को मिला सभी प्रतिभागियों ने अपनी-अपनी प्रतिभा को विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से प्रदर्शित किया जिसमें उनका उत्साह देखते ही बन रहा था। 

देशभर से आये प्रतिभागियों ने प्रेस्टीज प्रबंधन एवं शोध संस्थान, ग्वालियर द्वारा की गई व्यवस्थाओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि इतने बडे स्तर पर कार्यक्रमों को पूर्ण अनुशासन उत्साह के साथ आयोजित कर पाना अत्यन्त प्रशंसनीय है साथ ही प्रतिभागियों के साथ आये प्राध्यापको ने उन्हें उपलब्ध करायी गई रहने एवं खाने-पीने की व्यवस्था को उच्च गुणवत्ता का बताते हुये कहा कि निश्चित ही वे अगले वर्ष भी प्रेस्टीज प्रबंधन एवं शोध संस्थान में अपने छात्र/छात्राओ के साथ आकर स्पंदन-2025 के कार्यक्रमों में भाग लेने का आश्वासन भी दिया।

दूसरे दिन मुख्यतः 5 प्रतिपर्धाओं मे विजेता प्रतिभागी इस प्रकार है-

  • बेस्ट मैनेजर - प्रथम स्थान - आंचल भारद्वाज (एम.बी.ए., आईटीएम)
  • दिशा गुप्ता (एम.बी.ए., आईटीएम)
  • सजल सांघी (एम.बी.ए., आईटीएम)
  •  द्वितीय स्थान - आयूष अग्रवाल
  • अबुज मिश्रा
  • जुगल किशोर
  •  तृतीय स्थान - अमन कुमार यादव (एम.बी.ए.)
  • श्रद्धा सिंह (एम.बी.ए.)
  • आई.टी. क्विज़ - प्रथम स्थान - प्रखर राजावत (बी.सी.ए.)
  • द्वितीय स्थान - लवनीत पारस (एम.बी.ए.-बी.ए.)
  • तृतीय स्थान - सूरज अहिरवार (बी.सी.ए.)

 विभिन्न कार्यक्रमों में  शामिल हुए विशेषज्ञों के नाम इस प्रकार है-

1. बेस्ट मैनेजेर - इस कार्यक्रम में 5 विशेषज्ञों ने शिरकत की जिसमें मुख्य रूप से मनोज ढ़ाषरानी (केन्द्र प्रमुख), शुभम पाठक (सह-संस्थापक काॅमन स्कूल), संजीव निगोटिया (निदेशक, शार्पेज स्कूल गोहद), सारैभ कौशल, देवेश पिरढ़रे (ब्रांच मैनेजर बजाज ऐलिंज) आदि उपस्थित हुए।

2. ज़ायका - इस कार्यक्रम में 8 विशेषज्ञों ने शिरकत की जिसमें मुख्य रूप से अनुज गुप्ता (आई.एच.एम.) अभिनव भट्टू (आई.एच.एम.), रीना ओझा (शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल नं. 2), ऋचा शिवहरे (इन्टरप्रिनियर एण्ड पब्लिक फिंगर), दानिष खान (पूर्व छात्र), संदीप जैन (ब्रांच हेड, एक्सिस बैंक), जय प्रकाश गुप्ता (डायरेक्टर आॅफ टाइम्स ग्वालियर), श्रुति चैहान (असिस्टेंट प्रो. बी.व्ही.एम. काॅलेज)

3. आई.टी. क्विज़ - इस प्रतियोगिता में 50 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाऐंगे। सभी प्रश्न इन्फोरमेशन टेक्नोलाॅजी पर आधारित होंगे।

4. सुर-संगम - इस कार्यक्रम में 8 विशेषज्ञों ने शिरकत की जिसमें कल्पना जी, हिमांशु शर्मा, धमेन्द्र श्रीवास्तव, बृजेश मंगल, रमेश श्रीवास्तव, दीपांकर मिश्रा, चन्द्रभान सिंह, संजय चैरसिया।

5. योगा - इस कार्यक्रम में 5 विशेषज्ञों ने शिरकत दी जिसमें पियूष बंसल, मोहित बंसल, राजेश सिंह कुशवाह, प्रशांत गुप्ता, मनीषा मोतीरमानी आदि उपस्थित हुए।

Reactions

Post a Comment

0 Comments